For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hyundai स्‍पेशल ऑफर : नवरात्रि पर 9 दिन तक मिलेंगी 9 खास सर्विस

ह्यूंदै के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने नवरात्रि कार केयर कैंप की घोषणा की है।

|

नई द‍िल्‍ली: ह्यूंदै के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया ने नवरात्रि कार केयर कैंप की घोषणा की है। यह कैंप 14 से 22 अक्टूबर तक यानी 9 दिन चलेगा और इस दौरान कंपनी के ग्राहकों को 9 स्पेशल सर्विस ऑफर मिलेंगे। Hyundai : फेस्टिव सीजन से पहले अपने इन कारों पर दे रहा 1 लाख तक डिस्काउंट ये भी पढ़ें

Hyundai स्‍पेशल ऑफर : नवरात्रि पर 9 दिन तक मिलेंगी 9 सर्विस

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को लेबर, इंटीरियर क्लीनिंग, एक्सटीरियर ब्यूटिफिकेशन, एंटी रस्ट आदि पर छूट दी जाएगी। जानकारी दें कि नवरात्रि कार केयर कैंप के ऑफर्स का फायदा चुनिंदा शहरों में ही लिया जा सकता है।

 5 साल से ज्यादा पुरानी कार पर भी म‍िलेगी छूट

5 साल से ज्यादा पुरानी कार पर भी म‍िलेगी छूट

अच्‍छी बात तो ये है कि नई के साथ ही पूरानी कारों पर भी ऑफर मौजूद है। जी हां कंपनी ने एक बयान में बताया कि नवरात्रि कार केयर कैंप के ऑफर्स के तहत पांच साल से कम पुरानी कार की पीरियोडिक सर्विस और रनिंग रिपेयर पर मैकेनिकल लेबर के मामले में 15 फीसदी की छूट दी जाएगी। 5 साल से ज्यादा पुरानी कार की रनिंग रिपेयर पर यह छूट 5 फीसदी होगी। हुंडई कार की इंटीरियर क्लीनिंग, एक्सटीरियर ब्यूटिफिकेशन, एंटी-रस्ट और बॉडी पेंट, सभी मामलों में छूट 20 फीसदी की होगी। व्हील अलाइनमेंट और व्हील बैलेंसिंग पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। इसके अलावा 50 फ्री पॉइंट चेक मिलेंगे और टायरों पर आकर्षक ऑफर मिलेगा।

 ग्राहक कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस से भी ले सकते हैं फायदा

ग्राहक कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस से भी ले सकते हैं फायदा

हुंडई का यह भी कहना है कि 360 डिग्री डिजिटल एंड कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस के जरिए भी हुंडई की सर्विस सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है। फ्री ऑनलाइन सर्विस बुकिंग, व्हीकल स्टेटस अपडेट, घर/ऑफिस से पिक एंड ड्रॉप सर्विस से लेकर ऑनलाइन पेमेंट सुविधा, टच फ्री सर्विस एक्सपीरियंस तक ग्राहकों के लिए सुनिश्चित हैं। वे जब चाहें, जहां चाहें इनका फायदा ले सकते हैं। इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग व सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को बेस्ट ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार सर्विस इनीशिएटिव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी त्योहारी सीजन में हम कुछ इनो​वेटिव पहलों के जरिए अपने ग्राहकों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हें और उनसे जुड़ना चाहते हैं।

 न्यू जेनेरेशन क्रेटा की बुकिंग्स का आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट्स पार

न्यू जेनेरेशन क्रेटा की बुकिंग्स का आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट्स पार

वहीं ह्यूंदै क्रेटा न्यू जेनेरेशन क्रेटा की बुकिंग्स का आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट्स पार कर चुका है। इस कार को कंपनी ने इस साल मार्च में लॉन्च किया था। इस कार के शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 26 फीसदी मार्केट पर कब्जा कर लिया है। क्रेटा की टोटल सेल में 60 फीसदी हिस्सा डीजल मॉडल का है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल है।

Read more about: car कार
English summary

Hyundai Announces 9 Day Navratri Car Care Camp Across India from October 14

The Navratri Car Care Camp is being started from today on 22 October by Hyundai. During this time, nine special services will be given to the company's customers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X