For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GOLD का मिला बड़ा खजाना, कीमत है 42 हजार करोड़ रुपये

साल 2020 हर तरह से लोगों को याद रहने वाला है। गोल्‍ड की बात करें तो इस साल र‍िकार्ड तोड़ तेजी रही है। सोना के ल‍िए यह साल 2020 एक बंपर ईयर साबित हुआ है, इस कारण सोना काफी चर्चा में भी रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: साल 2020 हर तरह से लोगों को याद रहने वाला है। गोल्‍ड की बात करें तो इस साल र‍िकार्ड तोड़ तेजी रही है। सोना के ल‍िए यह साल 2020 एक बंपर ईयर साबित हुआ है, इस कारण सोना काफी चर्चा में भी रहा है। इसी बीच एक बार फिर सोना की चर्चा काफी जोरों पर है। एक तो महामारी से चरमराई वैश्विक अर्थव्यवस्था ने सोने की मांग तेजी से बढ़ाई है। इसी बीच खबर ये आई है कि तुर्की को सोने का विशाल भंडार मिला है। जी हां आपको जानकर हैरान हुई होगी लेक‍िन ये सच है कि तुर्की में सोने का विशाल भंडार मिला है।

 
GOLD का मिला बड़ा खजाना, कीमत है 42 हजार करोड़ रुपये

Gold : अभी और चमकेगा सोना, निवेश के लिए रहें तैयार Gold : अभी और चमकेगा सोना, निवेश के लिए रहें तैयार

 गोल्‍ड के इस खजाने की कीमत लगभग 44 हजार करोड़ रुपये

गोल्‍ड के इस खजाने की कीमत लगभग 44 हजार करोड़ रुपये

स्टेट न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 6 अरब डॉलर यानी करीब 4,432 करोड़ रुपये की कीमत का 99 टन सोना सोगुट शहर में पाया गया है। सोगूट शहर में एग्रीकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव और गूब्रेटस उर्वरक उत्पादन कंपनी चलाने वाले फाहरेतीन पोयराज ने इस बात की जानकारी दी।

 सोने के सालाना उत्पादन को 100 टन पहुंचाने का लक्ष्य
 

सोने के सालाना उत्पादन को 100 टन पहुंचाने का लक्ष्य

पोयराज ने कहा कि इसकी कीमत करीब 6 अरब डॉलर होगी। यहां दो साल के अंदर सोने का खनन शुरू कर देंगे ताकि जिससे तुर्की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। इस खबर के बाद गुब्रेटस के शेयर्स में 10% बढ़ोतरी दर्ज की गई। पोयराज ने बताया कि उनकी गुब्रेटस उर्वरक कंपनी ने साल 2019 में कोर्ट के फैसले के बाद एक अन्य कंपनी से इस जगह का नियंत्रण हासिल किया था। ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री फेथ डॉनमेज ने बताया कि सितंबर में तुर्की ने 38 टन सोने का उत्पादन करके रिकॉर्ड तोड़ा था। अगले पांच साल में सोने के सालाना उत्पादन को 100 टन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

 भारत के पास है कितना सोना, जान‍िए यहां

भारत के पास है कितना सोना, जान‍िए यहां

  • अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है। अमेरिका का स्वर्ण कोष कुल 8133.5 मेट्रिक टन सोना है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 79 फीसदी है।
  • जर्मनी स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। इस देश के पास कुल 3,363.6 मेट्रिक टन का स्वर्ण कोष मौजूद है। विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 75.6 फीसदी है।
  • इटली के पास दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार मौजूद है। इटली के पास कुल स्वर्ण कोष 2,451.8 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.3 फीसदी है।
  • फ्रांस स्वर्ण भंडार के मामले में चौथे पायदान पर आता है। फ्रांस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,436 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 65.5 फीसदी है।
  • रूस स्वर्ण भंडार के मामले में पांचवे स्थान पर मौजूद है। रूस के पास कुल स्वर्ण भंडार 2,299.9 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 23 फीसदी है।
  • छठवें स्थान पर भारत का पड़ोसी देश चीन है। चीन के पास 1,948.3 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.4 फीसदी है।
  • सातवें स्थान पर यूरोपियन देश स्विट्जरलैंड है। रूस के पास कुल 1,040 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 6.5 फीसदी है।
  • आठवें स्थान पर एशियाई देश जापान है, जिसके पास कुल स्वर्ण भंडार 765.2 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 3.2 फीसदी है।
  • वहीं स्वर्ण भंडार के मामले में भारत 9वें स्थान पर है। भारत के पास कुल स्वर्ण भंडार 657.7 मेट्रिक टन है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 7.5 फीसदी है। भारत के पास जून में 33.9 बिलियन डॉलर का स्वर्ण भंडार था। इसके अलावा, यह इस साल फरवरी से सोने के भंडार की कुल राशि में धीरे-धीरे वृद्धि कर रहा है। आंकड़ों के अनुसार फरवरी में इसमें 6.8 टन सोना, मार्च में 11.2 टन सोना, अप्रैल में 1.2 टन सोना और मई में 2.8 टन सोने की बढ़ोतरी की है।
  • नीदरलैंड स्वर्ण भंडार के मामले में 10वें स्थान पर है। नीदरलैंड के पास कुल स्वर्ण भंडार 612.5 मेट्रिक टन है। इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 71.4 फीसदी है।

English summary

Huge Gold Reserves Found In Turkey City Valued At Around 6 Billion Dollar

99 tonnes of gold have been found in a city in Turkey, which is being valued at $ 6 billion.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X