For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

NPS : पत्नी के नाम खुलवाएं ये खाता, हर माह मिलेंगे 44793 रु

|

National Pension scheme: अगर आप कि यह इच्छा है कि आपकी पत्नी भी आत्मनिर्भर बने ताकि आपके न होने पर भी घर में एक रेगुलर इनकम होती रही और उसे पैसों के लिए किसी और पर निर्भर न रहना पड़े तो, आप आज से ही भविष्य में अपनी पत्नी के रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। अपनी पत्नी को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए आपकों नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करना होगा।

रोचक जानकारी : जानिए कैसे तैयार होते हैं नोट, कागज की जगह क्या होता है इस्तेमालरोचक जानकारी : जानिए कैसे तैयार होते हैं नोट, कागज की जगह क्या होता है इस्तेमाल

पत्नी के नाम से खोलना होगा न्यू पेंशन सिस्टम का खाता

पत्नी के नाम से खोलना होगा न्यू पेंशन सिस्टम का खाता

एनपीएस स्कीम से अपनी पत्नी को जोड़ने के लिए न्यू पेंशन सिस्टम खाता खोलना होगा। एनपीएस अकाउंट में किए जाने वाला निवेश आपके पत्नी को तम एकमुश्त तौर पर मिलेगा जब वह 60 साल की हो जाएगी। एकमुश्त रकम के साथ-साथ हर महीने उन्हें पेंशन के तौर पर रेगुलर इनकम भी होगी। आप एनपीएस अकाउंट के साथ यह तय कर सकते हैं कि आपके पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। चलिए एनपीएस के विषय में आपकों विस्तार से समझाते हैं।

बेहद आसान है निवेश कनरे की प्रक्रिया

बेहद आसान है निवेश कनरे की प्रक्रिया

आप न्यू पेंशन सिस्टम के तहत खोले गए अकाउंट में अपनी सुविधा अनुसार महीने या सालाना आधार पर पैसे जमा कर सकते हैं। महज एक हजार रुपए के निवेश से पत्नी के नाम पर एनपीएस अकाउंट खोला जा सकता है। एनपीएस अकाउंट में निवेश की मैच्योरिटी तब होती है जब निवेशक 60 साल की उम्र का हो जाता है। आप चाहें तो निवेश को 65 वर्ष की आयू तक चला सकते हैं।

45 हजार रुपए तक मासिक

45 हजार रुपए तक मासिक

अगर आज आपके पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके एनपीएस अकाउटं में 5 हजार रुपए हर महीने निवेश करते हैं और अगर उन्हें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। इन पैसो में से 45 लाख रुपए आपकों एकमुश्त रकम मिल जाती है। जिसके बाद आपकी पत्नी को 45 हजार रुपए की पेंशन भी मिलती रहेगी। यह पेंशन आपकी पत्नी को पूरी जिंदगी मिलती रहेगी।

क्या है गणित

अगर उम्र 30 साल है तो
निवेश की कुल अवधि- 30 साल की होगी
मंथली निवेश- 5,000 रुपये
निवेश पर अनुमानित ब्याज- 10 प्रतिशत
अवधि के दौरान एकत्रित कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए राशि की जरूरत - 44,79,388 रुपये
एन्यूटी पर मिलने वाली अनुमानित ब्यजा 8 प्रतिशत - 67,19,083 रुपये
60 की उम्र के बाद मंथली पेंशन - 44,793 रुपये.

एनपीएस में निवेश किया गाय पैसा फंड मैनेजर की मदद से निवेश किया जाता है।

English summary

How you can empower your wife with NPS Scheme

To make your wife self-reliant in future, you have to invest in National Pension Scheme.
Story first published: Saturday, October 15, 2022, 14:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X