For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

UPI : बिना डेबिट कार्ड के कैसे बदलें PIN, ये है आसान तरीका

|

UPI PIN Update without Debit card: डिजिटल पेमेंट के लिए UPI देश में सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। आज बड़े शहरो से लेकर गांवों तक यूपीआई के माध्यम से पेमेंट को लोग पसंद कर रहे हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार सितंबर 2022 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी की यूपीआई के माध्यम से भुगतान 11 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था।

UPI : बिना डेबिट कार्ड के कैसे बदलें PIN, ये है आसान तरीका

पिन की होती है आवश्यकता

यूपीआई ऐप का प्रयोग करके भुगतान कनरे के लिए पिन की आवश्यकता होती है। UPI पिन उपयोगकर्ता द्वारा निर्धारित चार या छह अंकों की संख्या होती है। प्रत्येक भुगतान के लिए पिन की आवश्यकता होती है। आप चाहे फोनपे, पेटीएम या गूगल पे का प्रयोग करते हो, यूपीआई से पेमेंट के लिए पीन की आवश्यकता होती है।

पिन को कर सकते हैं रिसेट( How to reset UPI PIN)

कोई भी ग्राहक Google Pay, BHIM और PhonePe सहित सभी UPI ऐप्स के माध्यम से अपने UPI पिन को रीसेट कर सकते हैं। अगर बात Google पे ऐप पर यूपीआई पीन रिसेट करने की करें तो। आप यहां बैंक खाता चुन कर 'Forgot UPI PIN' विकल्प का चयन करके पीन चेंज कर सकते हैं, लेकिन इस तरीके से पीन चेंज करने के लिए आपको डेबिट कार्ड का डिटेल भहरना होता है। लेकिन पेटीएम पर यूजर्स अपने पुराने पीन की मदद से यूपीआई पीन को रिसेट कर सकते हैं।

UPI : बिना डेबिट कार्ड के कैसे बदलें PIN, ये है आसान तरीका

पेटीएम पर पिन रिसेट कनरे का क्या है प्रोसेस (How to reset PIN of UPI through Paytm)

- पेटीएम ऐप खोलें और अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- यहां UPI & Payment Settings विकल्प का चयन करें।
- UPI & Linked Bank Accounts मेनू में जाएं।
- अपने बैंक खाते का चयन करें और Change PIN टैब पर जाएं।
- ''I remember my old UPI PIN' का विकल्प दिखेगा इसपर क्लिक करें और अपना पूराना पिन दर्ज करें।
- अब अपना नया पीन डाले और चेंज करने की अनुमति दें। आपका पीन चेंज हो जाएगा।

Senior Citizens : ज्यादा कमाई के इन 7 स्कीमों में करें निवेशSenior Citizens : ज्यादा कमाई के इन 7 स्कीमों में करें निवेश

English summary

How to Set UPI PIN without Debit card know the process

Any customer can reset his UPI PIN through all UPI apps including Google Pay, BHIM and PhonePe.
Story first published: Thursday, October 27, 2022, 12:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?