For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Whatsapp से भी कमाया जा सकता है पैसा, जानिए सभी तरीके

|

How to earn money with Whatsapp: आज के समय में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और Whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। इन सोशनल मीडिया साइट्स पर लोग रोज अपने दैनिक जीवन के घंटो बिताते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब से लोग अच्छा पैसा भी कमाते हैं।

 
Whatsapp से भी कमाया जा सकता है पैसा, जानिए सभी तरीके

लेकिन क्या आपको पता है कि आप Whatsapp की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं। चलिए हम Whatsapp से earning करने के कुछ तरीकों के विषय में बताते हैं।

 

1. Viral content से कमाई

इंटरनेट पर आज के टाइम में लाखों वेबसाइटें है। ये वेबसाइट तमाम कंटेंट, विज्ञापन और अन्य मैटेरियल से भरी पड़ी है। आप वेबसाइट के कंटेंट को अपने Contacts को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। वाट्सअप पर यूआरल भेजने के लिए इसे छोटा करना पड़ता है, चलिए इसके तरीकों को हम आपको बताते हैं।

Whatsapp से भी कमाया जा सकता है पैसा, जानिए सभी तरीके

URL को छोटा करने वाली वेबसाइट पर जाए। ( आप shorte.st का प्रयोग कर सकते हैं)
- अपने ईमेल आईडी के साथ अपने को रजिस्टर करें। आप फेसबुक प्रोफाइल की मदद से भी लॉग इन कर सकते हैं।
- अपने यूआरएल को यहां पेस्ट करें और 'शॉर्टन यूआरएल' के टैब पर क्लिक करें।
- अब छोटे यूआरएल को कॉपी करना होगा।
- इस यूआरएल को अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स भेजें
- जितने अधिक लोग कॉन्टेंटे को पढ़ेंगे उतना अधिक पैसा आपको मिलेगा।

2. Affiliate Marketing (सामान बेचना)

Affiliate Marketing कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करके बिकवाने पर आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon सबसे अच्छे Affiliate Marketing Platform में से एक है। Affiliate Marketing में प्रोडक्ट बिकवाने पर आपको कमिशन मिलता है। आप किसी प्रोडक्ट को चुन कर उसकी मार्केटिंग कर सकती हैं।

Whatsapp से भी कमाया जा सकता है पैसा, जानिए सभी तरीके

3. PPD networks से कमाई

पीपीडी का मतलब है पे पर डाउनलोड तय मानदंडों के मुताबिक यदि यजर्स आपकी अपलोड की गई फाइलों को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह की तमाम वेबसाइट आज मौजूद है जहां से कंटेंट उठा कर उसे अपने वाट्सअप पर शेयर कर सकते हैं। openload.com भी एक वैसी ही वेबसाइट है। यह सबसे अच्छी पीपीडी वेबसाइट में से एक है। यहां साइन अप करना और पैसे कमाना आसान है। यहां आपको फिल्में, फोटो, गाने और अन्य दिलचस्प वीडियो अपलोड करना होता है, लिंक को अपने व्हाट्सएप संपर्क के साथ शेयर करना होता है, जितने लोग डाउनलोड करते हैं, उतना ही आपको पैसा मिलता है।

4. Applications का प्रमोशन

ऐप को प्रमोट करने से आपको पैसा तो नहीं मिलता है, लेकिन आप मुफ्त सामान, मुफ्त रिचार्ज, पेटीएम कैश आदि का लाभ उठा सकते हैं। रिजार्ज के लिए आप टास्कबक्स ऐप का का उपयोग कर सकते हैं, यहां से ऐप प्रमोट करने के लिए आपको टॉक टाइम मिलता है। आपको ऐप का रेफरल लिंक लोगों के साथ साझा करना होता है।

5. अन्य तरीके
इन तरीकों के अलावा आप वाट्सअप को अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भी कर सकते हैं। आप वाट्सअप के माध्यम से अपने सामनों को ग्राहकों को बेंच सकते हैं। अब पेमेंट भी वाट्सअप से ही हो जाता है। आज के समय में वाट्सअप के माध्यम से भी शाॉपिंग हो रही है। अगर आप व्यवसायी हैं तो आप इसका लाभ अपने बिजनेस को बढ़ाने और अप ने बिजनेस को लोगों तक पहूचाने के लिए कर सकते हैं।

इन तरीकों से आप वाट्सअप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

Medicine पर आएगा Barcode, स्कैन से पता चलेगा कि दवा असली है या नकलीMedicine पर आएगा Barcode, स्कैन से पता चलेगा कि दवा असली है या नकली

English summary

How to earn money with WhatsApp know ways

In today's time, social media platforms like Facebook, Instagram, Twitter, YouTube and Whatsapp have become an integral part of people's lives.
Story first published: Monday, November 7, 2022, 12:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?