For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे डाउनलोड करें EPF पासबुक स्टेटमेंट, ये रहा आसान प्रोसेस

|

नयी दिल्ली। आपका अपने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते के बारे में अपडेट रहना जरूरी है। आपके पास अपने पीएफ खाते की सारी जानकारी होनी चाहिए। ताकि आपको ये भी मालूम रहे कि आपकी कंपनी आपके खाते में पीएफ योगदान दे रही है या नहीं। ये किसी भी ईपीएफ खाताधारक की सबसे जरूरी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों में से एक है। वैसे भी अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बहुत सारी सुविधाएं डिजिटल कर दी हैं। पीएफ से संबंधित सारी जानकारी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर उपलब्ध है। ईपीएफ पासबुक डाउनलोड, ईपीएफ बैलेंस, ईपीएफ स्टेटमेंट जैसी सभी जानकारियां अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इनमें ईपीएफ पासबुक स्टेटमेंट एक अहम डिटेल है। आइए जानते हैं इसे डाउनलोड करने का तरीका।

 

इसलिए जरूरी है ईपीएफ पासबुक स्टेटमेट

इसलिए जरूरी है ईपीएफ पासबुक स्टेटमेट

ईपीएफओ स्टेटमेंट ईपीएफ खाताधारक को प्रोविडेंट फंड अकाउंट में अपने योगदान की जानकारी लेने मदद करता है। यह ईपीएफ खाताधारक को ईपीएफ योगदान को ट्रांसफर करने में भी मदद करता है। ईपीएफ स्टेटमेंट में पीएफ अकाउंट नबर, पेंशन योजना की डिटेल, कंपनी का नाम और आईडी आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है। आइए अब जानते हैं इसे डाउनलोड करने का तरीका।

ईपीएफओ की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन है जरूरी

ईपीएफओ की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन है जरूरी

ऑनलाइन ईपीएफ पासबुक डाउनलोड के लिए खाताधारक का ईपीएफओ की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी। यदि ईपीएफ खाता धारक वहां रजिस्टर्ड है तो नीचे दिए गए प्रोसेस के जरिए ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
 

ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Epfindia.gov.in पर लॉग इन करें। आप सीधे unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberbface पर भी लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद यूएएन एक्टिवेट पर क्लिक करें। आप एक नये पेज पहुंचेंगे। यहां यूएएन, पैन और आधार जैसी बेसिक डिटेल भरें और Get Authorisation PIN पर क्लिक करें। यहां से आप फिर एक नये पेज पर पहुंचेंगे, जहां आपको एसएमएस के जरिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के जरिए पिन वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और फिर Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करें। आपको एक बार फिर से मैसेज के जरिए पासवर्ड और पिन मिलेगा। अब आप उस पिन से अपने खाते में लॉग इन कर सकते हैं और एक बार लॉग इन करने के बाद बदल सकते हैं।

अब डाउनलोड होगा ईपीएफ पासबुक स्टेटमेंट

अब डाउनलोड होगा ईपीएफ पासबुक स्टेटमेंट

इस तरह आपका सफल रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। सफल रजिस्ट्रेशन के छह घंटे के बाद आप अपनी ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि आप अब ईपीएफ संबंधित किसी तरह की भी शिकायत व्हाट्सऐप के जरिए भी दर्ज करा सकते हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से अपने ईपीएफ खाते से जुड़ी शिकायत को हल कराने के लिए आपको पहले अपने ब्रांच ऑफिस की लोकेशन जाननी होगा। व्हाट्सएप हेल्पलाइन के विभिन्न ब्रांच ऑफिसों के लिए अलग-अलग नंबर हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपका क्षेत्रीय कार्यालय मध्य दिल्ली में है, तो व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8178457507 है। यदि आपका क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण दिल्ली में स्थित है, तो व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9717547174 है।

EPFO को पड़ गई 9000 करोड़ रु की जरूरत, जानिए क्या है मामलाEPFO को पड़ गई 9000 करोड़ रु की जरूरत, जानिए क्या है मामला

English summary

How to download EPF passbook statement here is the easy process

For online EPF passbook download, the account holder must be registered on the EPFO website. If the EPF account holder is registered there, you can download the EPF passbook through the process given below.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 17:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X