For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Credit Card : क्लोज या कैंसल करना चाहते हैं, यहां जानें पूरा प्रोसेस

|

How to close Credit Card: आज के समय में अधिकतर लोगों के पसा एक या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है। अगर आपके पास भी एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है और आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराना चाहते हैं तो आज हम आपको क्रेडिट कार्ड को क्लोज करने की प्रक्रियाओं के विषय में बताएंगे। क्रेडिट कार्ड को रद्द करना या बंद करना भी उतना ही आसान है जितना कि क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना। चलिए आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे कराया जा सकता है।

 
Credit Card : क्लोज या कैंसल करने का यह है प्रोसेस

क्या होता है क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा अपने ग्राहक को एक निश्चित क्रेडिट सीमा के साथ जारी किया गया एक वित्तीय सहायक साधन है। इसकी मदद से आप कैशलेस लेनदेन कर सकते हैं। क्रेडिट की सीमा बैंक आपके क्रेडिट स्कोर, वित्तीय लेनदेन की हिस्ट्री और आपके कमाई के आधार पर तय करता है।

 

कैसे बंद कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड

Customer Care को कॉल करके

आप क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। आप कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं। सभी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हैं।

Credit Card : क्लोज या कैंसल करने का यह है प्रोसेस

अनुरोध लिखकर

आप क्रेडिट कार्ड को रद्द करने या बंद करने के लिए एक लिखित अनुरोध आपने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या संस्था को भेज सकते हैं। आप संबंधित बैंक के प्रबंधक को एक आवेदन/पत्र के रूप में कार्ड की डिटेल और बंद करने की जानकारी लिखकर भेज सकते हैं। आपके अनुरोध के बाद आपके क्रेडिट कार्ड को रद्द या बंद किया जा सकता है। आवेदन में आपको अपने कार्ड और बंद करने से संबंधित सभी जानकारी देनी होगी।

ईमेल के माध्यम से भी बंद कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या संस्था को ईमेल भेजकर क्रेडिट कार्ड रद्द करने के संबंध में अनुरोध किया जा सकता है। सभी बैंक क्रेडिट कार्ड संबंधित गतिविधियों की शिकायत और सुझाव के लिए ईमेल आईडी जारी करते हैं। ईमेल में आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी शामिल करनी होगी जिसे आप बंद कराना चाहते हैं। कार्ड संबंधित सभी जानकारी आपकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ आपके साथ होनी चाहिए।

ऑनलाइन कर सकते हैं रिक्वेस्ट

कुछ बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड रद्द करने का अनुरोध ऑनलाइन जमा करने की अनुमति देते हैं। ऑनलाइन रिक्वेस्ट करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होता है और सबमिट करना होता है। रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद, बैंक आपसे कार्ड को रद्द करने की पुष्टी के लिए कॉल करेगा।

Credit Card : क्लोज या कैंसल करने का यह है प्रोसेस

इन बातों का रखे ध्यान

- क्रेडिट कार्ड को बंद करने का निर्णय लेने से पहले कार्ड की बकाया राशि का भुगतान जरूर कर दे।
- जब क्रेडिट कार्ड रद्द करने के बैंक के टर्म और कंडिशन को जरूर जानें।
- जब आप खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।
- क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले सभी ऑटोमैटिक पे और बिल और पेमेंट की सुविधा बंद जरूर कर दें। यह सुरक्षित उपायों में से एक है।
- बैंक कार्ड को बंद करने के अंतिम समय में कोई शुल्क नहीं लेते हैं - अपने लास्ट क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्श के विवरण को ध्यान से देखें। क्रेडिट कार्ड बंद करने का निर्णय लेने से पहले सभी शुल्कों का भुगतान जरूर करें।
- जब आप किसी क्रेडिट कार्ड को रद्द करने का अनुरोध सबमिट करते हैं तो एक यह जरुर जान लें कि कब तक आपका कार्ड बंद हो जाएगा।

- इन तरीकों से आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं।

Reliance की झोली में इस बार आई German कंपनी METRO, जानिए कितने में हुआ सौदाReliance की झोली में इस बार आई German कंपनी METRO, जानिए कितने में हुआ सौदा

English summary

How to Cancel or Close Credit Cards know all process

A credit card is a financial instrument issued by banks to their customers with a fixed credit limit. With its help, you can do cashless transactions.
Story first published: Monday, November 7, 2022, 15:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?