For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI e-Mudra Loan : कैसे मिलेगा पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

|

SBI mudra loan: मुद्रा लोन एक बिजनेस लोन है। इसकी मदद से लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं। सरकार की तरह से मुद्रा लोन लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs को उपलब्ध कराया जाता है। SBI मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन देता है। बैंक इसके तहत बिजनेस लोन और MSME लोन की सुविधा देता है।

SBI e-Mudra Loan : कैसे मिलेगा पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेद

SBI e-mudra लोन के माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ई-मुद्रा लोन शर्तों के साथ 5 साल के लिए उपलब्ध है। मुद्रा लोन का उपयोग बिजनेस को शुरु कनरे से लेकर, बिजनेस को बढ़ाने के लिए लिया जा सकता है। इस लोन की मदद से आप नकदी प्रवाह में सुधार, कच्चे माल की खरीद, इन्वेंट्री को स्टॉक करना, किराए का भुगतान करना, व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (MSMEs) SBI मुद्रा और ई मुद्रा लोन के लिए पात्र हैं। एसबीआई बचत और चालू खाताधारक अब एसबीआई मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें कि एसबीआई ई-मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें।

SBI e-Mudra Loan : कैसे मिलेगा पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

क्या चाहिए होंगे दस्वावेज

- आवेदन पत्र पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ
- आवेदक ने निम्नलिखित केवाईसी दस्तावेज जैसे की पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड
- बचत और चालू खाता संख्या, साथ ही शाखा की जानकारी
व्यवसाय सत्यापन के लिए
- आधार संख्या बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए
- जाती प्रमाण पत्र
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए GSTN और उद्योग आधार भी आवश्यक हैं।

क्या है पात्रता

- आवेदक किसी गैर-कृषि विनिर्माण क्षेत्र में काम करता होाना चाहिए
- आवेदक कम से कम दो साल से एक ही जगह पर रह रहा हो।

SBI e-Mudra Loan : कैसे मिलेगा पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करे

- बचत या चालू खाते (व्यक्तिगत) वाले मौजूदा एसबीआई ग्राहक ई-मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- एसबीआई ई-मुद्रा पोर्टल पर जाएं
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन पत्र का चयन करें
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर जाएं।
- 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें।
- चूंकि ई-केवाईसी और ई-सिग्नेचर की लोन को प्रासेसिंग और प्रमाणित करने के लिए ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से पूरा करना होगा।
- यूआईडीएआई के माध्यम से आवेदक के आधार कार्ड जैसी आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
- एसबीआई की औपचारिकताओं और लोन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आवेदक को एक SMS प्राप्त होगा।
- 30 दिनों के भितर आपको अपने आवेदन की पूरी जानकारी मिलेगी

Tips & Tricks : नौकरी जाने पर न हों परेशान, इन 5 तरीकों से बनें मजबूतTips & Tricks : नौकरी जाने पर न हों परेशान, इन 5 तरीकों से बनें मजबूत

English summary

How to Apply for SBI e Mudra Loan know the process

Mudra loan is a business loan. With the help of this people take their business forward. Mudra loan is made available to Small and Medium Enterprises (MSMEs) like Govt.
Story first published: Saturday, November 19, 2022, 17:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?