For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ration Card : सरकार दे रही बड़े फायदे, नहीं बनवाया तो ऐसे करें अप्लाई

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। भारत में राशन कार्ड करोड़ो लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुआ है। भारत की एक बहुत बड़ी संख्या राशन कार्ड का प्रोयग करती है, अगर आप भी राशन कार्ड के उपयोगकर्ता हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। केन्द्र और राज्य सरकारें राशन कार्ड धारकों को अनेकों सुविधाएं देती रहती है। हाल ही कोरोना के प्रभावों से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने करोड़ों परिवारों को मुफ्त में राशन वितरित किया था। कुछ राज्यों में अभी यह योजना चल रही है।

इससे सस्ता कुछ नहीं : 50 हजार रु से कम में ले जाएं नया Electric Scooter, रेंज है दमदारइससे सस्ता कुछ नहीं : 50 हजार रु से कम में ले जाएं नया Electric Scooter, रेंज है दमदार

क्या मिलेगा फायदा

क्या मिलेगा फायदा

राशन कार्ड की मदद से केवल फ्री या सस्ता राशन ही नहीं मिलता है। इसके अलावा भी सरकार कई कार्ड धारकों को अनेकों सुविधाएं देती है। कार्ड का प्रयोग बैंक या किसी भी सरकारी या गैर सरकारी का में पहचान पत्र और एड्रेस प्रुफ के तौर पर भी किया जा सकता है।

गैस कनेक्शन में भी होता है प्रयोग

गैस कनेक्शन में भी होता है प्रयोग

बैंक से जुड़े कामों में राशन कार्ड उपयोगी तो हैं ही साथ ही साथ राशन कार्ड का प्रयोग गैस का कनेक्शन करवाने के लिए भी किया जा सकता है। वोटर कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रुफ का काम भी राशन कार्ड करेगा। यह पुरी तरह से आपके और आपके परिवार के पहचान पत्र के रुप में काम करता है।

कौन कर सकता है अप्लाई
 

कौन कर सकता है अप्लाई

अगर कीसी व्यक्ति की आय 27 हजार रुपए से कम है तो वह गरीबी रेखा वाले कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार परिवारिक आय के मुताबिक गरीबी रेखा से उपर, गरीबी रेखा से निचे और अंतोदय कार्ड मुहैया करती है। परिवारिक आय के हिसाब से आप इनमें के कोई एक कार्ड बनवा सकते हैं।

क्या है प्रक्रिया

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन ऑनलाइन भरने के कुछ दिनों बाद ही आपकों आपके निजी पते पर आपका राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगा। यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है।

क्या लगेंगे दस्तावेज

क्या लगेंगे दस्तावेज

राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। आपकों आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या फिर सरकार द्वारा प्रदत कोई अन्य पहचान पत्र की जरूरत होगी। पहचान पत्र के अलावा आपकों अपना लेटेस्ट आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और पैन कार्ड और एड्रेस प्रुफ के तौर पर कैश कनेक्शन की कॉपी या बैंक पासबुक के प्रति की जरूरत होगी।

English summary

how to apply for a new ration card know the process

You have to upload some documents while applying for ration card. You will need Aadhar Card, Voter ID, Passport or any other identity card provided by the government as an ID proof.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X