For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Car खरीदने के लिए कितने रुपये की करें SIP, ये है हिसाब-किताब

अगर मान लें कि म्यूचुअल फंड स्कीम से औसतन 15 फीसदी का रिटर्न नही मिल पाएगा तो 12 फीसदी से भी गणना की जा सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कितने रुपये की सिप शुरू करनी होगी।

|
Car खरीदने के लिए कितने रुपये की करें SIP, ये है हिसाब-किताब

How much should I do SIP to buy a car : सभी की इच्छा होती है कि उसके पास एक कार हो, चाहे वह छोटी ही क्यों न हो। लेकिन देश के करीब 90 फीसदी लोग अपनी यह इच्छा अभी भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी इच्छा है कि कार खरीदी जाए, और पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है, तो यहां पर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। अगर यहां जानकारों की तरफ से बताए उपाए पर ध्यान देंगे तो आसानी से कार खरीद सकेंगे।

पहले जानिए कितने रुपये की कार खरीदना है

कारो की शुरुआत कीमत 4 लाख रुपये के आसपास से शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर 5 लाख रुपये का इंतजाम हो जाए तो सभी खर्च मिलाकर कार को खरीदा जा सकता है। कार खरीदने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए, आइये इसे समझते हैं।

कार खरीदने के लिए ऐसे करें पैसों का इंतजाम

कार खरीदना चाहते है, और पैसों की व्यवस्था नहीं है, तो यहां पर बताया जा रहा है कि कैसे पैसों का इंतजाम का आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए म्यूचुअल फंड की एसआईपी का सहारा लिया जा सकता है। यहां पर बताया जा रहा है कि किस रिटर्न पर कितने रुपये महीने की एसआईपी करनी होगी। वहीं अंत में यह भी बताया जा रहा है कि अगर आज लोन लेकर कार खरीदी तो उसकी किस्त कितनी आएगी और अंत में कुलमिलाकर कितना भुगतान करना होगा।

जानिए कर खरीदने के लिए कितने रुपये की शुरू करें एसआईपी

जानिए कर खरीदने के लिए कितने रुपये की शुरू करें एसआईपी

कार अगर 5 साल बाद खरीदने का प्लान है तो आज से 5500 रुपये महीने की एसआईपी म्यूचुअल फंड में शुरू करें। अगर 15 फीसदी का औसत रिटर्न मिला तो आपके पास करीब 5 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यहां पर आपका कुल निवेश 3.30 लाख रुपये का होगा।

वहीं अगर आप कार 3 साल में खरीदना चाहते हैं, तो आपको हर माह 11000 रुपये की एसआईपी करनी होगी। ऐसा करते हैं तो आपके पास 3 साल में 5 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यहां पर आपका कुल निवेश 3.96 लाख रुपये का होगा।

Top 10 Electric Cars : जानिए रेट और माइलेजTop 10 Electric Cars : जानिए रेट और माइलेज

अगर रिटर्न कम मिले तो कितने रुपये की करनी होगी सिप

अगर रिटर्न कम मिले तो कितने रुपये की करनी होगी सिप

अगर मान लें कि म्यूचुअल फंड स्कीम से औसतन 15 फीसदी का रिटर्न नही मिल पाएगा तो 12 फीसदी से भी गणना की जा सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कितने रुपये की सिप शुरू करनी होगी।

अगर आपकी म्यूचुअल फंड स्कीम 5 साल के दौरान केवल 12 फीसदी का ही औसत रिटर्न दे तो आज से 6000 रुपये महीने की एसआईपी म्यूचुअल फंड में शुरू करनी होगी। अगर 12 फीसदी का औसत रिटर्न मिला तो आपके पास करीब 5 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यहां पर आपका कुल निवेश 3.60 लाख रुपये का होगा।

वहीं अगर आप कार 3 साल में खरीदना चाहते हैं, तो आपको हर माह 12000 रुपये की एसआईपी करनी होगी। ऐसा करते हैं तो आपके पास 3 साल में 5 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यहां पर आपका कुल निवेश 4.32 लाख रुपये का होगा।

अब जानिए अगर लोन लिया तो कितना देना होगा ब्याज

अब जानिए अगर लोन लिया तो कितना देना होगा ब्याज

अगर आप सिप माध्यम से पैसा जोड़ने की जगह आज लोन लेकर कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको 5 साल के लिए 5 लाख रुपये के लोन पर 10 फीसदी ब्याज पर मासिक किस्त 10624 रुपये की देना होगी। वहीं कुल मिलाकर आप ब्याज के साथ 6.37 रुपये चुकाएंगे।

वहीं अगर आप 3 साल के लिए 10 फीसदी ब्याज पर कार लोन लेंगे तो आपको हर माह 16134 रुपये की किस्त देना होगी। वहीं आप कुल मिलाकर 5.80 लाख रुपये चुकाना होगा।
इससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि लोन लेकर कार खरीदना महंगा पड़ेगा।

अब जानिए कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीमें अच्छा रिटर्न दे रहीं

अब जानिए कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीमें अच्छा रिटर्न दे रहीं

  1. टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 28.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 27.63 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  3. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 26.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  4. एसबीआई टेक्नॉलाजी अपच्यूर्निटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 26.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  5. क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 24.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।

नोट : म्यूचुअल फंड के रिटर्न की गणना 3 दिसंबर 2022 की एनएवी के आधार पर की गई है।

English summary

How much should SIP be done to buy a car, this is the calculation

If you invest in mutual funds through SIP, you can easily raise money to buy a car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X