For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI, HDFC Bank और ICICI Bank के खाते में कितना पैसा रखना है जरूरी, चेक करें

|

नई दिल्ली, जून 22। ज्यादातर प्राइवेट और सरकारी बैंक उन लोगों पर जुर्माना लगाते हैं जो अपने बचत खातों में मासिक औसत शेष नहीं रखते। ये नियम पहले नहीं था। मगर बीते कुछ सालों में इस पर काफी जोर दिया गया है। ये ग्राहकों पर किसी बोझ से कम नहीं है। जो जुर्माना बैंकों की तरफ से जरूरी न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगाया जाता है वो आपकी ब्रांच कहां है और खाते में मौजूद राशि जैसे फैक्टरों पर आधार पर वसूला जाता है। हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने औसत मासिक बैलेंस न बनाए करने पर लगने वाले जुर्माने को माफ कर दिया है। मगर फिर भी आपको अन्य बैंकों की न्यूनतम बैलेंस लिमिट के बारे में पता होना चाहिए।

SBI में भी खुलता है PPF Account, पर पहले जानें ये काम की बातेंSBI में भी खुलता है PPF Account, पर पहले जानें ये काम की बातें

एसबीआई में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं

एसबीआई में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं

भारतीय स्टेट बैंक ने मार्च 2020 से अपने बचत बैंक खातों में औसत मासिक बैलेंस मैंटेन न करने पर लगने वाले जुर्माने को माफ कर दिया। एक समय एसबीआई, जिस शाखा में खाता खोला गया था, उसके आधार पर 5 रु से 15 रु तक का जुर्माना वसूला करता था। ग्राहकों को अपनी शाखा की लोकेशन के आधार पर, अपने खातों में 1 हजार रु से 3 हजार रु तक का बैलेंस रखना जरूरी था।

मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण

मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण

एसबीआई ने अपनी शाखाओं को मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण की अलग-अलग कैटेगरी में रखा है। एसबीआई उन ग्राहकों को अधिक मुफ्त एटीएम लेनदेन भी ऑफर करता है, जो अपने बचत खातों में अधिक पैसा रखते हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई 1 लाख रु से अधिक का बैलेंस खाते में रखता है तो ऐसे ग्राहकों को एक महीने में असीमित मुफ्त एटीएम लेनदेन की सुविधा मिलती है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक के उन नियमित बचत खाताधारकों को जिनके खाते मेट्रो और शहरी शाखाओं में हैं, उन्हें 10,000 रु और अर्ध-शहरी शाखाओं में 5,000 रु का मासिक औसत बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में, बैंक को अपने बचत खाते के ग्राहकों को 2,500 रु का औसत तिमाही बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता होती है। बैंक किसी भी पिछले महीने में बचत खाते में रखे औसत मासिक बैलेंस के आधार पर चालू माह में अपने ग्राहकों से सेवा शुल्क लेता है। एचडीएफसी बैंक की यह जुर्माना राशि 150 रु से 600 रु तक है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने 1 फरवरी 2022 से विभिन्न बचत खातों में मासिक औसत बैलेंस न रखने पर लगने वाले शुल्क में संशोधन किया है। अपने नियमित बचत खातों के लिए, बैंक को मेट्रो या शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस 10,000 रु, अर्ध-शहरी के लिए 5,000 रु की आवश्यकता है। ग्रामीण स्थानों के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट 2,000 रु है।

कितना लेगा चार्ज

कितना लेगा चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक ने मासिक औसत बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माने को 5 फीसदी से बढ़ा कर 6 फीसदी या 500 रुपये, जो भी कम हो, कर दिया है। जुर्माना सभी स्थानों की शाखाओं में बचत खातों के लिए लागू होगा। आईसीआईसीआई बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। उच्चतम दरें 22 जून, 2022 से प्रभावी हैं। आईसीआईसीआई बैंक अब 7 दिनों से 10 दिनों तक की अवधि के लिए 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दरों की पेशकश करेगा।

English summary

How much money is required to be kept in account of SBI HDFC Bank and ICICI Bank

SBI has kept its branches in different categories of Metro, Semi-Urban and Rural. SBI also offers more free ATM transactions to customers who have more money in their savings accounts.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X