For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आपके Aadhaar से कितनी सिम चल रही हैं? चेक करें और एक्स्ट्रा सिम को करें ब्लॉक

|

नई दिल्ली, जुलाई 17। आधार कार्ड, जो एक भारतीय नागरिक के रूप में आपकी पहचान साबित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है, अब सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड जारी करने के लिए उपयोग किया जाता है। मगर दिक्कत यह है कि आधार कार्ड से संबंधित धोखाधड़ी की घटनाएं भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और इसलिए यह जरूरी है कि हम अपनी आधार संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। सिम कार्ड खरीदने के लिए, आपको अपना वैध आधार कार्ड दिखाना होगा और उसके बाद ही आपके नाम पर एक सिम जारी किया जाएगा। लेकिन, किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर मोबाइल सिम जारी करने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जालसाज इन सिम कार्डों का इस्तेमाल आर्थिक अपराध करने के लिए कर रहे हैं। इसलिए आपको चेक करना चाहिए कि आपके आधार पर कितनी सिम एक्टिव हैं और एक्स्ट्रा सिम को ब्लॉक करना चाहिए।

Aadhaar में है कैसी भी गड़बड़, 100 रु से कम में करें ठीक, ये है आसान तरीकाAadhaar में है कैसी भी गड़बड़, 100 रु से कम में करें ठीक, ये है आसान तरीका

जालसाजों से बचना जरूरी

जालसाजों से बचना जरूरी

यह चेक करना महत्वपूर्ण है कि आपका आधार केवल आपके व्यक्तिगत नंबर से लिंक हो और किसी अन्य जालसाज द्वारा उपयोग नहीं किया जा रहा है। यह पता लगाना काफी आसान है कि आपके आधार से कितने मोबाइल सिम लिंक हैं।

केंद्र सरकार ने बनाया पोर्टल

केंद्र सरकार ने बनाया पोर्टल

केंद्र सरकार ने यह पता लगाने के लिए एक पोर्टल बनाया है कि आपके आधार नंबर पर कितने सिम एक्टिव हैं। टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (टीएएफसीओपी) नाम के पोर्टल का इस्तेमाल आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों को चेक करने के लिए किया जा सकता है।

कैसे करें चेक

कैसे करें चेक

- वेबसाइट पर जाएं : https://tafcop.dgtelecom.gov.in
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
- रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें
- अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी फ़ोन नंबर दिखाई देंगे
- यदि आपके द्वारा किसी भी नंबर का उपयोग नहीं किया जाता है, तो आप रिपोर्ट कर सकते हैं और उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

कितनी सिम हो सकती हैं इस्तेमाल

कितनी सिम हो सकती हैं इस्तेमाल

सरकारी नियमों के मुताबिक एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम लिए जा सकते हैं, लेकिन इनमें से हर सिम का इस्तेमाल सिर्फ एक ऑपरेटर ही कर सकता है।

जियो का फ्री सिम ऑफर

जियो का फ्री सिम ऑफर

जियो एक नया 'एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप' ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने इस ऑफर को पेश करने के लिए एचपी लैपटॉप के साथ हाथ मिलाया है। इस ऑफर के तहत फ्री सिम के साथ यूजर्स को 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। जियो के नये ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको एचपी से स्मार्ट एलटीई लैपटॉप खरीदना होगा। फिर आप रिलायंस जियो की ओर से 100 जीबी डेटा फ्री पा सकते हैं। इस ऑफर के लिए यूजर्स को जियो एचपी स्मार्ट सिम चाहिए होगी। गौरतलब है कि यह ऑफर चुनिंदा एचपी लैपटॉप के साथ ही उपलब्ध है। दूसरे नए योग्य एचपी एलटीई लैपटॉप के साथ नई जियो सिम लेने पर 365 दिनों के लिए 100 जीबी डेटा दिया जाएगा। यूजर्स यह ऑफर एचपी 14ईएफ1003टीयू और एचपी 14ईएफ1002टीयू लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आप रिलांयसडिजिटल.इन या जियोमार्ट के जरिए इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑफर के तहत एलिजिबल डिवाइस को खरीदने पर, ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के एक नयी जियो सिम प्राप्त कर सकेंगे।

English summary

How many SIMs are operating on your Aadhaar check and block extra sim

The central government has created a portal to find out how many SIMs are active on your Aadhaar number.
Story first published: Sunday, July 17, 2022, 15:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X