For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank हॉलिडे : अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

एक हफ्ते बाद अगस्‍त का महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में ये भी जरूरी है कि अभी से ही लोगों को अपने बैंक से जुड़ी जानकारी मिल जाए ताकि कोई जरूरी काम न रुके।

|

नई द‍िल्‍ली: एक हफ्ते बाद अगस्‍त का महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में ये भी जरूरी है कि अभी से ही लोगों को अपने बैंक से जुड़ी जानकारी मिल जाए ताकि कोई जरूरी काम न रुके। यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं अगले महीने आने वाली छुट्टियां ताकि समय रहते आप अपने काम निपटा लें। हर महीने सभी सरकारी और निजी बैंकों में कुछ छुट्टियां अनिवार्य है। महीने में आने वाले सभी रविवार और दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

Bank हॉलिडे: अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

इन 4 बैंकों में पैसे जमा करने पर भी लगता है चार्ज, जानि‍ए बैंकों के नाम ये भी पढ़ेंइन 4 बैंकों में पैसे जमा करने पर भी लगता है चार्ज, जानि‍ए बैंकों के नाम ये भी पढ़ें

Bank हॉलिडे: अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

बैंकों को लगातार खोला गया
देश में कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में चिंताजनक माहौल बना हुआ है। लेकिन इस भंयकर महामारी में लोगों की जरुरतों को ध्‍यान में रख कर बैंकों को लगातार खोला गया। देश के सभी बैंकों को लोगों की सहुलियत के ल‍िए खोला गया। लेक‍िन उसके बाद भी आरबीआई ने लोगों को यही सलाह दी है कि जनता बैंकों में कम ही आए। जरूरी काम हो तभी घर से काम निकले। ताकि बैंककर्मी को किसी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही बैंकों के खुलने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल भी किया गया। लेकिन पूरे लॉकडाउन में बैंक कर्मचारी काम करते रहे हैं।

 अगस्‍त में तीज-त्योहार की भरमार

अगस्‍त में तीज-त्योहार की भरमार

बात करें अगर अगस्‍त की तो सरकारी कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में भी बैंक की छुट्टियां हैं। अगस्त महीने में रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं। अगस्त में पहली तारीख को कि बकरीद भी है। रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। वहीं पांच रविवार भी पड़ रहे हैं। इसके अलावा 8 और 29 अगस्त को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। तो अगस्त में बैंक से जुड़े काम-काज को जल्‍द ही निपटाने की कोशि‍श करें। हम आपको बता देते है क‍ि बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

 अगस्त में बैंकों की छुट्टियां

अगस्त में बैंकों की छुट्टियां

अगस्त के महीने में जुलाई के मुकाबले काफी ज्यादा बैंकों का अवकाश रहेंगे। ऐसे में बैंक कस्टमर को ज्यादा सावधान रहना होगा। पहले बात शनिवार और रविवार की करें तो 2, 8, 9, 16, 22, 23, 29 और 30 अगस्त को शनिवार और रविवार के कारण अवकाश रहेगा। महीने की शुरूआत में 01 अगस्त शन‍िवार को बकरीद की छुट्टी है। उसके बाद 03 अगस्त में रक्षाबंधन की वजह से बैंक का अवकाश रहेगा। 11 अगस्त के दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी है, जिस कारण से बैंकों की गजेटिड छुट्टी है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 21 अगस्त तीज, 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 30 अगस्त को मुहर्रम, 31 अगस्त ओणम की वजह से लोकल छुट्टी रहेगी।

 बैंकों की छुट्टियां आरबीआई वेबसाइट के मुताबि‍क

बैंकों की छुट्टियां आरबीआई वेबसाइट के मुताबि‍क

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक एक अगस्त को चंडीगढ़, पणजी और गंगटोक को छोड़ लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष के मुताब‍िक मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद नजर नहीं आया है। लिहाजा बकरीद का त्योहार एक अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।

नोट : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही, आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है। आप चाहें तो नीचे द‍िए गये
लिंक पर क्लिक कर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते है। https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से घर बैठे ऐसे करें लिंक, आसान है तरीका ये भी पढ़ेंआधार कार्ड को मोबाइल नंबर से घर बैठे ऐसे करें लिंक, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

English summary

How Many Days Bank Will Be Closed In The Next Months August, check here

Many days in the month of August, banks will remain closed. Apart from national holidays, there are many other days in these.
Story first published: Saturday, July 25, 2020, 16:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?