For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC : महिलाओं के लिए खास योजना, रोजाना केवल 29 रु का करना होगा निवेश

|

नई दिल्ली, सितंबर 17। भारतीय जीवन बीमा निगम सभी वर्ग के लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अनेकों निवेश और बीमा योजनाएं उपलब्ध कराता है। एलआईसी की एक खाय योजना है आधारशीला योजना। इस योजना में निवेशकों को बहुत कम निवेश में बड़ा फंड जुटाने का अवसर मिलता है। एलआईसी ने आधारशीला योजना महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की है। महिलाएं कुछ पैसों का बचत कर के इस योजना में निवेश कर सकती है। छोटे-छोटे निवेश से यहां एक मोटी रकम तैयार हो जाएगी। आधारशीला योजना में निवेश करने के लिए उम्र की सीमा 8 से 55 साल है। इस योजना में रोजाना 29 रुपए जमा करने पर 4 लाख रुपए की रकम तैयार हो जाएगी। चलिए आधारशिला योजना को समझते हैं।

केन्द्रीय कर्मचारी : जानिए कमाई के बारे में सरकार को बताना है या नहींकेन्द्रीय कर्मचारी : जानिए कमाई के बारे में सरकार को बताना है या नहीं

20 साल का लगेगा समय

20 साल का लगेगा समय

एक उदाहरण लेते हैं। अगर कोई महिला रोज 29 रुपये बचाता हैं तो वह साल भर में 10,959 रुपये एलआईसी आधारशिला निवेश करेगी। अगर महिला ऐसा 20 साल तक करते रहती है तो वह मैच्योरिटी के समय लगभग चार लाख रुपए की मालिक होगी। मान लिजिए अगर महिला की उम्र 30 साल की है तो 20 साल बाद जब वह 50 साल की होगी तो उसके निवेश की वैल्यू 3,97,00 रुपए हो जाएगी। महिला 20 साल के दौरान 2,14,696 रुपए जमा करेगी।

निवेश करने की है शर्ते

निवेश करने की है शर्ते

एलआईसी की आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों के लिए बेहतर विकल्प है। इस फायदा के लिए महिला के पास आधारकार्ड होना आवश्यक है। आधारशिला योजना पॉलिसीधारक और उसके मृत्यू के बाद उसके परिवार को फाइंनेशियल मदद देता है। मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पैसा मिल जाता है।

 

अधिकतम सम एश्योर्ड है 3 लाख

अधिकतम सम एश्योर्ड है 3 लाख

एलआईसी आधारशिला योजना के बेसिक सम एश्योर्ड मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये के होते हैं। पॉलिसी का समय मैच्योरिटी पिरियड न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल का है। एलाआईसी के इस प्लान में 8 से 55 साल की महिलाएं निवेश के लिए पात्र हैं। मैच्योरिटी के लिए मैक्सिम उम्र की सीमा 70 साल है। आधारशिला योजना में प्रीमीयम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जाता है।

English summary

how lic aadharsheela scheme helps women know more

The basic sum assured of LIC Aadharshila plan is minimum Rs 75000 and maximum is Rs 3 lakh.
Story first published: Saturday, September 17, 2022, 15:58 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X