For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Housing Finance शेयर : कमाई का बढ़िया चांस, जल्दी कीजिए मिलेगा शानदार रिटर्न

|

नयी दिल्ली। ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर से काफी आशा है और इसने अच्छे लाभ के लिए हाउसिंग फाइनेंस शेयरों में निवेश की सलाह दी है। ये शेयर एफडी के मुकाबले 3 गुना कमाई कर सकते हैं और भी कुछ ही समय में। मगर ध्यान रहे कि इस सलाह का मतलब ये नहीं है कि शेयर इतना रिटर्न देंगे ही। शेयर बाजार जोखिम वाली जगह है, इसलिए पैसा लगाने से पहले जोखिम को ध्यान में रखें। मगर ब्रोकरेज फर्म पूरी रिसर्च के साथ शेयर चुनती है। आइए जानते हैं उन 3 शेयरों के बारे में जिनमें मोतीलाल ओसवाल ने निवेश की सलाह दी है।

 

एचडीएफसी का शेयर कराएगा कमाई

एचडीएफसी का शेयर कराएगा कमाई

एचडीएफसी का शेयर 21 फीसदी रिटर्न दे सकता है। यानी ये मौजूदा स्तरों से 21 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। एफडी पर औसतन 7 फीसदी रिटर्न मिल रहा है। इसके मुकाबले एचडीएफसी का शेयर तीन गुना रिटर्न दे सकता है। इस समय एचडीएफसी का शेयर 2570 रु के करीब है। जबकि कंपनी की मार्केट कैपिटल 4,62,658.42 करोड़ रु है। एचडीएफसी की गिनती भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में होती है। एचडीएफसी के शेयर के लिए 3250 रु का टार्गेट रखा गया है। आन वाले समय में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
 

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर मौजूदा स्तर से 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इस समय कंपनी का शेयर 412 रु के आस-पास है, मगर ये ऊपर की ओर 510 रु तक जा सकता है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की सब्सिडरी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की मार्केट कैपिटल 20,799.69 करोड़ रु है। ब्रोकिंग फर्म ने इसके बिजनेस में रिकवरी की उम्मीद जताई है।

आवास फाइनेंशियर्स

आवास फाइनेंशियर्स

लिस्ट में तीसरा नंबर है आवास फाइनेंशियर्स का। ये शेयर 2000 रु तक जा सकता है। ये इसका टार्गेट प्राइस है। ये शेयर इस समय 1950 रु के आस-पास है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 15,272.99 करोड़ रु है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार आवास फाइनेंशियर्स ने लंबे समय में लाभ कमाने के लिए एक स्थायी व्यवसाय मॉडल बनाया है।

कैसे करें शेयर बाजार में निवेश

कैसे करें शेयर बाजार में निवेश

यदि कोई शेयर बाजार में निवेश करना चाहता है तो उसे एक डीमैट खाते की जरूरत होगी। इसके लिए किसी ब्रोकिंग फर्म से संपर्क किया जा सकता है। ब्रोकिंग फर्म शेयरखान, जियोजित या एंजेल ब्रोकिंग कोई भी हो सकती है। ब्रोकिंग फर्म अपने एजेंट के माध्यम से आपको डीमैट खाता खुलवाने में मदद करेगी। वैसे शेयरों में निवेश के लिए दो खाते खोले जाएंगे, जिनमें एक ट्रेडिंग अकाउंट और दूसरा डीमैट अकाउंट होगा। ट्रेडिंग खाता शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए होता है, जबकि डीमैट खाता आपके शेयरों को रखने के लिए होगा।

शेयर में निवेश का फायदा

शेयर में निवेश का फायदा

बैंक एफडी पर निवेशकों को केवल ब्याज मिलता है, मगर शेयरों में निवेश से डिविडेंड, बोनस और राइट्स शेयर मिलते हैं। साथ ही यहां रिटर्न भी तगड़ा है। सबसे बड़ा फायदा ही कैपिटल एप्रीसिएशन का है। आप कोई शेयर 100 रुपये पर खरीदें और उसका मूल्य 140 हो जाये तो एक शेयर पर आपको 40 रुपये का लाभ मिलेगा। यानी आपको मिला 40 फीसदी रिटर्न, जो बहुत कम समय में मिल सकता है।

LIC : रोज सिर्फ 28 रु जमा करने पर मिलेंगे 26 लाख रु, जानिए पूरी स्कीमLIC : रोज सिर्फ 28 रु जमा करने पर मिलेंगे 26 लाख रु, जानिए पूरी स्कीम

English summary

Housing Finance Share: Good chance of earning, get quick returns

LIC Housing Finance shares can give 18% return from the current level. Currently, the company's stock is around Rs 412, but it can go upwards to Rs 510.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X