For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Honda : मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं फायदा

|

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारी छूट पर 'अनयूज्ड' (नये) दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन बिक्री कर रही है। कंपनी ने इन वाहनों को बेचने के लिए एक खास ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। आपको इस पोर्टल पर खरीदारी से जुड़ी जानकारी मिल सकती है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 'बुक नाओ' टैब पर क्लिक कर 'अनयूज्ड' सेक्शन का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक इंफॉर्मेशन फॉर्म पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। आवश्यक डेटा जमा करने के बाद होंडा प्रतिनिधि आपसे सीधे संपर्क करेगा।

ओडोमीटर पर होगा जीरो किलोमीटर

ओडोमीटर पर होगा जीरो किलोमीटर

इन 'अनयूज्ड' होंडा दोपहिया वाहनों के ओडोमीटर पर बिल्कुल नए वाहनों की शून्य होगा। मगर ये पहले से ही कंपनी / डीलर नाम के तहत रजिस्टर्ड हैं और इस प्रकार आप तकनीकी रूप से कागज पर वाहन के दूसरे मालिक होंगे। एचटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने मॉडल के हिसाब से डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इन वाहनों पर भारी छूट मिलने की संभावना है। दूसरी बात ये वाहन बीएस-4 स्टॉक हो सकते हैं, जिन्हें 1 अप्रैल से पहले बेचा नहीं जा सका। अब कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके स्टॉक को निपटाना चाहती है।

कौन-कौन से वाहन हैं उपलब्ध

कौन-कौन से वाहन हैं उपलब्ध

ये वाहन सीमित होंगे और इस समय वेबसाइट पर होंडा एक्टिवा 5 जी, एक्टिवा 125, क्लाइक, डियो, नवी, सीबी शाइन, सीबी हॉर्नेट, सीबीआर 250 आर, ड्रीम नियो और कई अन्य दोपहिया वाहनों की लिस्ट दी गयी है। इस महीने की शुरुआत में एचएमएसआई ने ग्राहकों के साथ डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अपना ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार डिजिटलीकरण अब ग्राहकों के साथ कॉन्टैक्टलेस तरीके से जुड़ने की कुंजी है।

होंडा कारों पर ऑफर्स

होंडा कारों पर ऑफर्स

इससे पहले पिछले महीने होंडा ने अपनी दमदार कारों पर भी काफी आकर्षक ऑफर किए थे। हुंडई ने अपनी कारों पर 1 लाख रु तक के बेनेफिट का ऐलान किया था। जापानी कार निर्माता होंडा बीएस-6 अमेज़ पर 32,000 रु तक के बेनेफिट की पेशकश कर रही थी, जिनमें दो साल की विस्तारित वारंटी (चौथा और पांचवां वर्ष) शामिल है। इसकी बढ़ी हुई वारंटी अवधि की कीमत 12,000 रु है। होंडा अपनी अमेज पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 20000 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल था। बीएस-6 होंडा सिटी एसवी (एमटी), वी (एमटी), और वी (सीवीटी) मॉडल पर 25,000 रु तक की नकद छूट और 20,000 रु तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा था। वहीं वीएक्स (एमटी) पर 37,000 रु तक की नकद छूट और 35,000 रु का एक्सचेंज बोनस मौजूद था।

महिंद्रा का खास जुलाई ऑफर

महिंद्रा का खास जुलाई ऑफर

इस बीच महिंद्रा ने भी अपनी कारों के लिए विशेष जुलाई ऑफर पेश किया है। महिंद्रा अपनी बीएस6 अल्टुरास जी4 पर सबसे बेहतरीन डील दे रही है। अल्टुरास जी4 पर आप 3.05 लाख रु तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 2.4 लाख रु तक का एक्सचेंज बेनेफिट, 50,000 रु तक का एक्सचेंज ऑफर और 15,000 रु तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो पर आपको 25,000 रु तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,000 रु तक का कॉर्पोरेट ऑफ़र मिलेगा। वहीं XUV500 खरीदने वालों को 39,000 रु तक बचाने का मौका मिल रहा है।

Samsung : Smartphones पर भारी छूट, 4000 रु तक बचाने का मौकाSamsung : Smartphones पर भारी छूट, 4000 रु तक बचाने का मौका

English summary

Honda Get huge discounts on motorcycles and scooters avail quick

Last month, Honda also made attractive offers on its powerful cars. Hyundai announced benefits of up to Rs 1 lakh on its cars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X