For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BS-6 Honda Civic डीजल लॉन्च, जानि‍ए कीमत और फीचर्स

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक्जीक्यूटिव सेडान 10th जनेरेशन होंडा सिविक का बीएस6 डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक्जीक्यूटिव सेडान 10th जनेरेशन होंडा सिविक का बीएस6 डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। होंडा सिविक का पेट्रोल वेरिएंट मार्च 2019 में इसके लॉन्च होने के समय से ही बीएस6 इंजन के साथ आ रहा है। सिविक होंडा का सबसे अधिक समय तक चलने वाला कार मॉडल है और यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। यह मॉडल अपने आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, दमदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस, सुरक्षा और प्रमुख तकनीकों में बदलाव एवं इनोवेशन के साथ ग्राहक को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स

डीजल मॉडल में 6 एयरबैग्स

पेट्रोल सिविक 1.8 लीटर के i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो एक एडवांन्स्ड कंटीनुअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) से लैस है। डीजल सिविक एक्सक्लूसिव 1.6-लीटर i-DTEC डीजल टर्बो इंजन के साथ उपलब्ध है। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जो इसे एक शानदार ड्राइविंग अनुभव और बेहतरीन ईंधन दक्षता प्रदान करता है। सिविक का बीएस6 डीजल वेरिएंट अर्थ ड्रीम टेक्नोलॉजी सीरीज के 1.6 ली i-DTEC डीजल टर्बो इंजन से लैस है। यह इंजन 4000 rpm पर 120 PS का पावर और 2000 rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। नई सिविक बीएस6 का डीजल वेरिएंट VX और ZX ग्रेड में उपलब्ध होगा। सिविक के VX ग्रेड में अतिरिक्त कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं और अब वीएक्स और जेडएक्स दोनों डीजल ग्रेड में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप में मिलते हैं।

नई होंडा सिविक का डिजाइन
 

नई होंडा सिविक का डिजाइन

10वीं जेनरेशन होंडा सिविक भारतीय सड़कों की सबसे स्टाइलिश सेडान कारों में से एक है। बता दें कि इसे मार्च 2019 में भारत में लॉन्च की गई, होंडा सिविक पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्जिक्यूटिव सेडान कार रही है। सिविक अपने बड़े आकार और ऐरोडायनेमिक डिजाइन के साथ एक स्पोर्टी और आक्रामक स्टाइल प्रदान करती है। ऑल-न्यू सिविक के प्रीमियम स्पोर्टी एक्सटीरियर को इसके क्रोम फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और यूनिक साइज के एलईडी टेल लैंप्स और भी बेहतरीन बनाते हैं। 

सिविक सबसे ज्‍यादा ब‍िकने वाला मॉडल

सिविक सबसे ज्‍यादा ब‍िकने वाला मॉडल

  • सिविक होंडा का दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. अपने आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, दमदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस, सुरक्षा के साथ आता है।
  • इसके साथ ही बात करें इंटीरियर की तो सिविक एक आधुनिक और विशाल कॉकपिट डिजाइन के साथ एक बेहतरीन इंटीरियर की बेजोड़ खूबी पेश करती है।
  • इसके बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए केबिन को प्रीमियम क्वालिटी के सॉफ्ट-टच मटेरियल और सुविधाजनक कंट्रोल से लैस किया गया है जो वास्तव में ग्राहकों को एक शानदार अनुभव महसूस कराता है। 
  • वहीं फीचर्स के मामले में नई होंडा स‍िव‍िक एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो और 17.7 सेमी डिजिटल टीएफटी मीटर के साथ 17.7 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी फॉग लैम्प्स और एलईडी टेल लैम्प्स, 17 इंच एलॉय व्हील्स, पुश स्टार्ट सिस्टम के साथ स्मार्ट एंट्री, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। 
  • इसके साथ ही सुरक्षा के लिए, नई सिविक एसीई (एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग) बॉडी स्ट्रक्चर और 6 एयरबैग्स, व्हीकल्स स्टैबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, होंडा लेन वॉच, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट और रियर सीट ISOFIX चाइल्ट सीट एंकरेज से लैस है। 
जानिए होंडा स‍िव‍िक की कीमत

जानिए होंडा स‍िव‍िक की कीमत

बीएस6 होंडा स‍िव‍िक डीजल वीएक्‍स मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 20,74,900 और जेडएक्‍स मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 22,34,900 रुपये है। दोनों दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स, ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा कि होंडा भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट और एडवांस पर्यावरण अनुकूल तकनीकों को लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी लोकप्रिय सेडान होंडा सिविक के बीएस6 डीजल वेरिएंट की शुरुआत के साथ, हमारी पूरी सेडान सीरीज हमारे सम्मानित ग्राहकों की मांग पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों की पसंद की पेशकश करेगी। डीजल सिविक मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और यह एक शानदार ड्राइविंग अनुभव की तलाश कर रहे ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

TATA Car पर शानदार ऑफर : नो डाउन पेमेंट और 6 महीने EMI फ्री ये भी पढ़ेंTATA Car पर शानदार ऑफर : नो डाउन पेमेंट और 6 महीने EMI फ्री ये भी पढ़ें

Read more about: honda car होंडा कार
English summary

Honda Civic Diesel Variant Launched Know Price And Features

The BS6 diesel model of Honda Civic has been launched in two variants. Know price and details.
Story first published: Friday, July 10, 2020, 10:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X