For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Honda City : कमाई के मामले में बनी नंबर 1 सिडान कार, जानि‍ए कैसे

देश में तेजी से बढ़ रहे एसयूवी कारों के क्रेज के बीच सिडैन सेगमेंट में होंडा सिटी ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। होंडा सिटी भारत की सबसे पॉप्युलर प्रीमियम सिडैन कारों में से एक है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश में तेजी से बढ़ रहे एसयूवी कारों के क्रेज के बीच सिडैन सेगमेंट में होंडा सिटी ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। होंडा सिटी भारत की सबसे पॉप्युलर प्रीमियम सिडैन कारों में से एक है। बता दें कि इस कार ने पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त में 44.32 फीसदी ज्यादा सेल करने में कामयाब रही। Toyota के इस कार की बुकिंग पर मि‍लेगा खास ऑफर, जान लें फायदे में रहेंगे आप ये भी पढ़ें

 
Honda City : कमाई के मामले में बनी नंबर 1 सिडान कार

इस कार ने अपनी सभी राइवल को पीछे छोड़ते हुए अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। होंडा कार ने सिडैन सेगमेंट की कारों में सबको पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्‍ट में कुल 5 कारें है, तो चल‍िए जानते है कि कौन-कौन सी टॉप पांच सिडैन कारें है ल‍िस्‍ट में।

 होंडा सिटी

होंडा सिटी

होंडा सिटी की अगस्त 2020 में 2,299 यूनिट्स बिकीं। अगर पिछले साल की बात करें पिछले साल अगस्त में इस कार की 1,593 यूनिट्स सेल की गईं थी। इस कार की बिक्री में इस साल 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 होंडा वर्ना

होंडा वर्ना

सिडैन सेगमेंट में होंडा वरना दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वर्ना की अगस्त 2020 में 2,015 यूनिट्स बेची गईं। पिछले साल इसी महीने इस कार की 1,597 यूनिट्स बेची गईं थी। इस कार की बिक्री 26 प्रतिशत तक बढ़ी है।

मारुति सुजुकी सियाज
 

मारुति सुजुकी सियाज

टॉप पांच सिडैन कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी सियाज तीसरे नंबर पर है। इस साल अगस्त में सियाज की 1,223 यूनिट्स बिकीं। वहीं पिछले साल अगस्त में इस कार की 1,596 यूनिट्स बेची गईं थी। कार की बिक्री में 23.37 की गिरावट आई है।

स्कोडा रैपिड

स्कोडा रैपिड

इस साल स्कोडा रैपिड की अगस्त में 697 यूनिट्स बिक पाईं। वहीं पिछले साल अगस्त में इस कार की 791 यूनिट बिकीं थी। इस साल कार की बिक्री में 11.88 फीसदी गिरावट देखी गई है।

टोयोटा यारिस

टोयोटा यारिस

बता दें कि इस लिस्ट में टोयोटा यारिस का आखिरी नाम है। इस साल अगस्त में यारिस की महज 438 यूनिट्स ही बिकीं, जबकि अगस्त 2019 में इस कार की 215 यूनिट्स बेची गईं थी। कार की बिक्री में 103 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

 होंडा का शानदार ऑफर

होंडा का शानदार ऑफर

  • सिविक पर कंपनी सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 1793900 रुपये से शुरू है।
  • अमेज पर ग्राहक 27,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। होंडा अमेज की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.17 लाख रुपये से शुरू है।
  • फेसलिफ्ट डब्ल्यूआर-वी पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि नई डब्ल्यूआर-वी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 849900 रुपये से शुरू है। जानकारी दें कि ये सभी कार डिस्काउंट ऑफर 30 सितंबर तक मान्य है। वहीं नई होंडा सिटी और सिटी ओल्ड मॉडल पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

Read more about: car honda कार होंडा
English summary

Honda City Became The Number 1 Sedan Car In Terms Of Earning know How

Honda City overtook all the cars in its segment to capture the number one position. In August this year, it was able to sell 44.32 percent more.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X