For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Honda और Renault ने पेश किया जुलाई ऑफर, सस्ते में कार खरीदने का मौका

|

नई दिल्ली, जुलाई 7। विभिन्न कार कंपनियां लगभग हर महीने ही अपनी गाड़ियों पर ऑफर पेश करती हैं। इस महीने मारुति के अलावा अलावा रेनॉल्ट और होंडा ने अपनी कारों पर ऑफर पेश किए हैं। इन ऑफर का फायदा उठा कर आप सस्ते में कार खरीद सकते हैं। यहां हम आपको रेनॉल्ट और होंडा की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी देंगे। पहले बात करते हैं रेनॉल्ट अपनी रेनॉल्ट इंडिया, रेनॉल्ट ट्राइबर, रेनॉल्ट क्विड, रेनॉल्ट डस्टर और रेनॉल्ट काइगर पर 65,000 रु तक की छूट और बेनेफिट दे रही है।

Maruti लाई लुभावना July Offer, कारों पर दे रही भारी DiscountMaruti लाई लुभावना July Offer, कारों पर दे रही भारी Discount

रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर

इस कार पर कंपनी की तरफ से 10,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रु का ग्रामीण ऑफ़र दिया जा रहा है। साथ ही आपको 10,000 रु तक का लॉयल्टी बेनेफिट भी मिलेगा।

रेनॉल्ड क्विड

रेनॉल्ड क्विड

इस कार पर आप 20,000 रु तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रु तक का लॉयल्टी बेनेफिट ले सकते हैं। साथ ही आपको साल 2020 के मॉडल पर 20,000 रु तक और साल 2021 के मॉडल पर 10,000 रु तक की नकद छूट मिलेगी। अगर आप आधिकारिक रेनॉल्ट वेबसाइट या ऐप के माध्यम से साल 2021 के मॉडल के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपको 2,000 रु की नकद छूट दी जाएगी। वहीं कार पर 10,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रु का विशेष ऑफर शामिल है। स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत कार पर 10,000 रु तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनेफिट दिया जाएगा।

रेनॉल्ट ट्राइबर
 

रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर के 2020 मॉडल पर 20,000 रु तक का एक्सचेंज बेनेफिट और चुनिंदा वैरिएंट पर 10,000 रु तक का लॉयल्टी बेनेफिट दिया जा रहा है। साथ ही आपको 25,000 रु तक के कैश बेनेफिट भी मिलेंगे। इस कार पर भी कार पर 10,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए 5,000 रु का विशेष ऑफर शामिल है। आपको स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रु तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनेफिट दिया जाएगा। इस कार के 2021 मॉडल पर भी यही सब बेनेफिट हैं। मगर कैश बेनेफिट सिर्फ 10000 रु का है। इसके अलावा अलग से आधिकारिक रेनॉल्ट वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करने पर 5,000 रु की नकद छूट दी जाएगी।

रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर पर 30,000 रु तक का एक्सचेंज बेनिफिट (आरएक्सई 1.5-लीटर को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर), 15,000 रु तक का लॉयल्टी बेनेफिट (आकएक्सई 1.5-लीटर को छोड़कर सभी मॉडल पर), 30,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए 15,000 रु का विशेष ऑफर और स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रु का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनेफिट दिया जा रहा है।

होंडा कारों पर डिस्काउंट

होंडा कारों पर डिस्काउंट

होंडा सिटी के चौथी और पांचवी जनरेशन मॉडल पर 22000 रु तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। इनमें 5,000 रु का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रु का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रु की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। होंडा डब्लूआर-वी पर 5,000 रु तक की नकद छूट या 6,058 रु तक की एफओसी एक्सेसरीज़, 10,000 रु तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रु तक का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रु पर एक्सचेंज बोनस और 4,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट मिलेगी।

बाकी कारों पर डिस्काउंट

बाकी कारों पर डिस्काउंट

होंडा जैज पर इस समय 34095 रु की बचत की जा सकती है। वहीं होंडा अमेज के वीएमटी, एसएमटी और वीएमएक्सटी पेट्रोल वेरिएंट पर 57243 रु तक के बेनेफिट लिए जा सकते हैं।

English summary

Honda and Renault introduced July offer a chance to buy a car cheap

Renault is offering on kiger a corporate discount of up to Rs.10,000 or a rural offer of Rs.5,000 on this car. In addition, you will also get a loyalty benefit of up to Rs 10,000.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 17:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X