For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Honda Activa : सिर्फ 8000 रु में बनाएं अपना, जानिए क्या है स्कीम

|

Honda Activa : देश में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री होती हैं। देश में अधिकतर लोग है जो स्कूटर और बाइक ही खरीदते हैं। इसमें अगर आप बेहतर फीचर्स की बात करते हैं, तो फिर उसमें कई सारे लोग है जो स्कूटर को बेहतर मानते हैं। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर की जब हम बात करते है, तो फिर उसमें होंडा एक्टिवा पहले पायदान में है। इसकी बाजार में मांग की बात करते है, तो फिर बाजार में इसकी काफी ज्यादा मांग है। यदि आप स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है और उसको ईएमआई में खरीदना चाहते है, तो फिर आज हम आपके लिए इसका ईएमआई कैलकुलेटर लेकर आए है, तो फिर चलिए जानते है।

 
Activa : सिर्फ 8000 रु में बनाएं अपना, जानिए क्या है स्कीम

होंडा एक्टिवा 6जी वर्तमान में 3 वैरिएंट में आता हैं

जो होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर है। वह अभी वर्तमान में तीन वैरिएंट के साथ आता हैं। इसमें जो पहला वैरिएंट है वो स्टैंडर्ड वैरिएंट है। दूसरा वैरिएंट डीलक्स वैरिएंट है और तीसरा ओर आखिरी वैरिएंट प्रीमियम एडिशन है। अगर हम इनकी कीमतों की बात करते है, तो (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में इनकी कीमत 73,086 रु से 76,587 रु तक हैं। यह पर आपको ईएमआई कैलकुलेटर बताया है जिसमे आपको करीब 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट देना होगा और 10 प्रतिशत के ब्याज दर के साथ 3 वर्ष की अवधि का चयन करना होगा।

 
Activa : सिर्फ 8000 रु में बनाएं अपना, जानिए क्या है स्कीम

ईएमआई कैलकुलेशन

स्टैंडर्ड वेरिएंट की कैलकुलेशन की बात करे, तो स्टैंडर्ड वेरिएंट की ऑन रोड कीमत (दिल्ली) 84252 रूपये है। इसमें हम ईएमआई की अवधि 3 वर्ष के लिए बात करते है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत के हिसाब से देखते है, तो फिर आपको 8 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना हैं और आपको ईएमआई 2,460 रूपये महीने देना होगा। वही हम डिलक्स वैरिएंट कि बात करते है, तो इसकी ऑन रोड कीमत (दिल्ली) 86,436 रुपये इसमें 3 वर्ष की ईएमआई के लिए 10 प्रतिशत ब्याज से लेते है, तो फिर आपको 9 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना होगा। आपकी 2,499 रुपए महीने की किस्त रहेगी। इसी प्रकार प्रीमियम एडिशन के लिए 87,525 रुपये देने होंगे। 3 वर्ष में 10 प्रतिशत के ब्याज के हिसाब से बात करते हैं, तो फिर आपको 9 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना होगा। ईएमआई जो बनेगी आपको वो 2,534 रुपए महीने की होने वाली हैं।

Activa : सिर्फ 8000 रु में बनाएं अपना, जानिए क्या है स्कीम

8000 रु डाउन पेमेंट पर एक्टिवा 6जी स्टैंडर्ड वैरिएंट को घर लाया जा सकता हैं

इसको एक उदाहरण से समझते है। आप होंडा एक्टिव 6जी को खरीदना चाहते हैं और आप उसका स्टैंडर्ड वेरिएंट को खरीदने का निर्णय लेते हैं। अगर हम होंडा एक्टिव 6जी स्टैंडर्ड वेरिएंट की शोरूम कीमत की बात करते हैं, तो फिर शोरूम कीमत 72,400 रुपये है और इसकी ऑन रोड कीमत (दिल्ली) की बात करें, तो वो 84,252 रुपये हैं जिसमें आपको 8 हजार रुपए का डाउन पेमेंट है। उसका भुगतान करना हैं। जिस आपकी ईएमआई 3 वर्षों की अवधि के लिए बनेगी। जहां पर आपको महीने के 2,460 रुपए का पेमेंट करना होगा।

Nokia : फिर मचाने आ रही धमाल, ला रही 200 MP के कैमरे वाला 5G स्मार्टफोनNokia : फिर मचाने आ रही धमाल, ला रही 200 MP के कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन

Read more about: honda होंडा
English summary

Honda Activa Make your own for just Rs 8000 know what is the scheme

Most two wheelers are sold in the country. There are most people in the country who buy only scooters and bikes. In this, if you talk about better features, then there are many people who want to make the scooter better.
Story first published: Wednesday, November 16, 2022, 11:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?