For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बर्गर से भी कम कीमत पर बिक रहे घर, जानिए खरीदारी की शर्तें

|

नई दिल्ली, अगस्त 26। अगर आप भारत में कहीं घर खरीदने के बारे में सोचें तो आपको कम से कम 40-50 लाख रु की जरूरत होगी। मगर क्या आप जानते हैं कि एक यूरोप के एक देश में इस समय बर्गर से भी कम कीमत पर घर मिल रहे हैं। जी हां ये कोई फेक न्यूज नहीं, बल्कि हकीकत है। ये देश है इटली, जहां के एक टाउन में लोग बर्गर से भी कम कीमत पर बर्गर मकान के मालिक बन सकते हैं। मगर यहां हर कोई घर नहीं खरीद पाएगा, बल्कि घर खरीदने के लिए कुछ शर्तें रखी गयी हैं।

Pradhan Mantri Awas Yojana : किया है आवेदन, तो ऐसे चेक करें स्टेटसPradhan Mantri Awas Yojana : किया है आवेदन, तो ऐसे चेक करें स्टेटस

सिर्फ 87 रु में मिल रहा मकान

सिर्फ 87 रु में मिल रहा मकान

इटली के मेन्ज़ा टाउन में घरों पर भारी छूट मिल रही है। यह उन जगहों में से एक है जहां लोग कम से कम कीमत में घर खरीद सकते हैं। यहां मकानों की कीमत एक यूरो यानी लगभग 87 रु है। यह मैकडॉनल्ड्स के एक बर्गर की कीमत से भी कम है। मगर जो लोग यहां घर खरीदेंगे, उन्हें घरों की मरम्मत करानी होगी। मेन्ज़ा इटली की राजधानी रोम से 70 किलोमीटर दक्षिण में है। ये लैटियम क्षेत्र में पहला ऐसा टाउन बन गया है, जहां एक यूरो में घरों की बिक्री शुरू हुई है।

क्या है इटली का प्लान

क्या है इटली का प्लान

इटली में मेन्जा से पहले कई अन्य टाउनों और गांवों में भी इसी तरह की सस्ती कीमत पर मकान बेचने के लिए ऑफर पेश किए गए हैं। बता दें कि यह योजना पिछले साल इटली सरकार द्वारा गांवों में घटती आबादी को स्थिर करने में मदद करने के लिए शुरू की गई थी। मेन्जा एक सुंदर टाउन है यहां कुछ जनजातियों का एक लंबा इतिहास रहा है। मेन्ज़ा राजधानी के दक्षिण में जंगली लेपिनी पहाड़ियों पर स्थित है और इटली के वन यूरो होम प्रोजेक्ट में शामिल होने वाली लेटेस्ट जगह है।

क्या है घरी बिकने का प्रोसेस

क्या है घरी बिकने का प्रोसेस

मेन्जा के मेयर क्लाउडियो स्परडुती के मुताबिक योजना शहर की गलियों में नई जान फूंकने की है। एक रिपोर्ट के अनुसार स्परडुती के मुताबिक जैसे ही मूल परिवार संपर्क में आते हैं और हमें अपने पुराने घर सौंपते हैं, हम पारदर्शिता के साथ उन्हें अपनी वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से बाजार में बेचने के लिए लिस्ट करते हैं। मेन्ज़ा में कम से कम 100 बेकार पड़ी हुई संपत्तियां हैं जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है।

देनी होगी सिक्योरिटी मनी

देनी होगी सिक्योरिटी मनी

फिलहाल 28 अगस्त तक कुछ घरों के लिए ऑफर पेश किया गा है, लेकिन मेयर के मुताबिक ऐसी और संपत्तियां जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। घर खरीदने वाले व्यक्ति को वहां रहना भी अनिवार्य नहीं है, लेकिन उसे एक योजना पेश करनी होगी कि वे इसका उपयोग कैसे करना चाहते हैं। कोई भी वहां एक घर, एक रेस्तरां या एक दुकान के रूप में प्रॉपर्टी का इस्तेमाल कर सकता है। किसी को भी वहां 5,000 यूरो (लगभग 5840 डॉलर) प्रारंभिक जमा राशि देनी होगी, जो काम पूरा होने के बाद वापस कर दी जाएगी।

सिसिली में मकान

सिसिली में मकान

पिछले साल सिसिली (इटली का एक प्रांत) के दक्षिण-पश्चिम की तरफ स्थित एक छोटे से टाउन में 1 यूरो में घरों की पेशकश की जा रही थी। पिछले कुछ सालों में कई छोटे इतालवी कस्बों में डीपॉपुलेशन (जनसंख्या घटना) की समस्या देखी गई है। इसीलिए वहां के प्रशासन ने कम कीमत पर मकान बेच कर आबादी को बसाने की योजना तैयार की।

English summary

Homes being sold for less than burgers know the terms of purchase

Prior to Maenza in Italy, there have been offers to sell houses at similarly affordable prices in many other towns and villages.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X