For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Home lnsurance : चोरी हुई तो मिलेगा मुआवजा, मिलते है और भी कई बेनेफिट्स

|
Home lnsurance : चोरी हुई तो मिलेगा मुआवजा

Home Insurance : महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे समय में लगभग सभी व्यक्ति का सपना होता है। कि उसका अपना एक घर हो और सुरक्षा के लिए होम इंश्योरेंस बेहद ही आवश्यक होता है। होम इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान की आर्थिक भरपाई करता है। इसके तहत घर को सुरक्षित रखते हैं उसके साथ ही अन्य चीजों को भी कवर किया जाता है। इन सुविधाओं के लिए आप होम इंश्योरेंस करवा सकते है और अपने घर में होने वाले नुकसान को रिकवर कर सकते है साथ ही अगर आपके घर पर चोरी हो जाती है या फिर अन्य कोई मोटी चीजों का नुकसान होता है। इस बीमा के तहत रिकवरी की जा सकती है, तो फिर चलिए जानते है इसके बारे में।

 

Black Turmeric Business : 5 हजार रु किलो है रेट, बना देगी मालामालBlack Turmeric Business : 5 हजार रु किलो है रेट, बना देगी मालामाल

नुकसान को कवर करता है

नुकसान को कवर करता है

जिस तरह लाइफ इंश्योरेंस व्यक्ति के गुजर जाने की दशा में जो पॉलिसीधारक होता है उस व्यक्ति के परिवार को सम एश्योर्ड का भुगतान करता है, वैसे ही होम इंश्योरेंस लेते है, तो फिर वो घर को होने वाले नुकसान को कवर करता है। जो एक बेहतर होम इंश्योरेंस होता है। वो प्राकृतिक आपदा से लेकर अन्य तरह के नुकसान को कर सकता है। आग लगने पर बीमा, प्राकृतिक आपदा से नुकसान कवर के लिए बीमा उपलब्ध होता है।

फायदे होम इंश्योरेंस के
 

फायदे होम इंश्योरेंस के

इस तरह के बीमा पर बीमा कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस तरह का जो बीमा होता है। इसको कोई भी ले सकता है। अगर आपको इसका फायदा लेना है, तो फिर आपको प्रीमियम की राशि देनी होगी। ये बीमा घर को ही नही बल्कि कई सारी चीजों को कवर करता है। जैसे- गैरेज, हॉल, परिसर आदि को भी कवर करता है साथ ही इसके तहत एड ऑन सुविधा भी कर किया जाता है। जैसे फर्नीचर और अन्य प्रोडक्ट को कवर किया जा सकता है।

नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा

नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा

अगर प्राकृतिक आपदा आती है, तो फिर आपके घर को भारी हानि हो सकती है। ऐसे में यह बीमा आपके पूरे घर को सुरक्षा प्रदान करती है। इसके लिए आर्थिक मदद के तौर पर एक बड़ी राशि दे सकती है। इससे लोगों को अधिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर घर पर चोरी होती है, तो फिर उससे होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है। कुछ बीमा पॉलिसी ऐसी होती है। जो घर पर चोरी हुए समान को भी कवर करती है।

English summary

Home lnsurance Will get compensation get many other benefits

Inflation is increasing very fast. In such times almost every person has a dream. That he has a house of his own and home insurance is very important for security.
Story first published: Friday, December 16, 2022, 17:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X