Mutual Funds : जानिए पैसा डबल करने वाली स्कीमें

Money doubling mutual fund schemes : देश में 40 से ज्यादा म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास ढेरों स्कीमें हैं। ऐसे में यह जानना कठिन हो रहा है कि किसी कंपनी की कौन सी स्कीम सबसे अच्छी हैं। आइये जाज जानते हैं कि सुंदरम म्यूचुअल फंड कंपनी की टॉप 5 स्कीमें कौन सही हैं।
जानिए सुंदरम म्यूचुअल फंड की स्कीमों का हाल
सुंदरम म्यूचुअल फंड के पास ढेर सारी अच्छी स्कीमें हैं। अगर टॉप स्कीमों को देखा जाए तो एक स्कीम ने तो पैसा 5 साल में पैसा डबल कर दिया है, वहीं टॉप 5 स्कीमें में बाकी 4 ने पैसा डबल जैसा कर दिया है। आइये जानते हैं कि इन स्कीमों ने कितना रिटर्न दिया है।

सुंदरम फोकस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम
सुंदरम फोकस्ड म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में हर औसतन 14.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 5 साल में 2 लाख रुपये बना दिया है।
सुंदरम लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
सुंदरम लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में हर औसतन 14.02 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 5 साल में 1.82 लाख रुपये बना दिया है।

सुंदरम फाइनेंशियल सर्विस अपर्च्युनिटी म्यूचुअल फंड स्कीम
सुंदरम फाइनेंशियल सर्विस अपर्च्युनिटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में हर औसतन 12.72 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 5 साल में 1.82 लाख रुपये बना दिया है।

सुंदरम लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम
सुंदरम लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में हर औसतन 12.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 5 साल में 1.81 लाख रुपये बना दिया है।
करोड़पति बन जाएंगे आप, 5000 रु की शुरू करें SIP

सुंदरम डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड स्कीम
सुंदरम डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में हर औसतन 12.59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 5 साल में 1.81 लाख रुपये बना दिया है।
नोट : सुंदरम म्यूचुअल फंड स्कीमों की रिटर्न की गणना 2 दिसंबर 2022 की एनएवी के आधार पर की गई है।