For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero Splendor Plus : सिर्फ 7685 रु देकर लाएं घर, बाकी किस्तों में चुकाएं

|

नई दिल्ली, अगस्त 29। अगर आप बजट की कमी के चलते नयी बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं, तो यह खबर आपके काफी काम आएगी। बजट कम हो तो दो तरीकों से बाइक खरीदी जा सकती है। पहला कि आप पुराना मॉडल खरीदें और दूसरा ईएमआई पर। अकसर पुरानी चीज में कोई न कोई कमी निकलती है, जो आपका खर्च बढ़ा सकती है। इसलिए बेहतर है नयी बाइक खरीदें। आपके पास ईएमआई पर बाइक खरीदने का ऑप्शन है। बता दें कि भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइकों में स्प्लेंडर प्लस शामिल है। इस बाइक का नया मॉडल आपको 63,750 रुपये से लेकर 69,060 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आपका बजट कम है तो आप आप सिर्फ 7685 रु की डाउन पेमेंट देकर बाइक खरीद कर घर ला सकते हैं।

फायदे का सौदा : पेट्रोल इंजन स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक, इतना आएगा खर्चफायदे का सौदा : पेट्रोल इंजन स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक, इतना आएगा खर्च

देश भर में पसंद की जाने वाली बाइक

देश भर में पसंद की जाने वाली बाइक

हीरो स्प्लेंडर को देश भर में खूब पसंद किया जाता है। इस बाइक की गिनती देश में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में होती है। इस बाइक को शहरों और गांवों दोनों जगह खूब पसंद किया जाता है। ऑफिस वालों के लिए यह बाइक काफी उचित है, क्योंकि इसकी माइलेज काफी अधिक होती है। इससे एक ही शहर में ट्रेवल करने वालों का खर्च कम रहता है।

ईएमआई कितनी होगी

ईएमआई कितनी होगी

आपको स्प्लेंडर प्लस पर बैंक से लोन मिल जाएगा। यदि आप 7685 रु की डाउन पेमेंट देकर बाइक घर लाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 2,469 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। आपकी लोन की अवधि 36 महीने होगी। ध्यान रहे कि लोन पर 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर होगी। यदि आप अधिक डाउन पेमेंट और ईएमआई बढ़वाएं तो लोन अवधि कम हो जाएगी।

अलग-अलग बैंकों में कम-ज्यादा ब्याज दर

अलग-अलग बैंकों में कम-ज्यादा ब्याज दर

हालांकि आपकी ईएमआई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपको लोन किस बैंक से मिला है। क्योंकि बाइक पर ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में कम-ज्यादा होती है। दूसरे आप अधिक डाउन पेमेंट दें तो आप कम लोन लेंगे, जिससे ब्याज राशि कम होगी और नतीजे में आपकी ईएमआई घट जाएगी। एक और बात बाइक के अलग-अलग मॉडल के हिसाब से भी ईएमआई और लोन कम ज्यादा हो सकता है।

कैसा है इंजन

कैसा है इंजन

स्प्लेंडर बीएस6 में पुराना 97.2 सीसी का स्लोपर इंजन दिया गया है, लेकिन अब इसे स्टैंडर्ड रूप में फ्यूल इंजेक्शन मिलता है। ये इंजन 8.01 का पीएस और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के फोर-स्पीड ट्रांसमिशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानिए बाकी फीचर्स

जानिए बाकी फीचर्स

ब्रेक के लिए फ्रंट में ड्रम और रियर में भी ड्रम ब्रेक है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं। हीरो मोटोकॉर्प, जिसे पहले हीरो होंडा के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। कंपनी दुनिया में सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता है। इसके पास और भी दमदार बाइकें हैं। भारत के दोपहिया उद्योग में इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 37% से अधिक है। हीरो होंडा की शुरुआत 1984 में भारत के हीरो साइकिल्स और जापान की होंडा के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में हुई थी।

English summary

Hero Splendor Plus Bring home by paying just Rs 7685 pay the rest in installments

Hero Splendor is well-liked across the country. This bike is counted among the best selling motorcycles in the country.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X