For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero Motorcycle : जनवरी से बढ़ने वाले हैं रेट, पर अभी मिल रहा तगड़ा Discount

|

नयी दिल्ली। प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 1 जनवरी से अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे हीरो मोटोकॉर्प ने उत्पादन लागत बढ़ने की दलील दी है। इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और अन्य धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने वाहनों की कीमत बढ़ने का फैसला लिया। बता दें कि 1 जनवरी से कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। मगर किस मॉडल के कितने दाम बढ़ाए जाएंगे, इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। जनवरी आने में अभी एक हफ्ते से अधिक का समय है और इस दौरान आप हीरो मोटोकॉर्प की कुछ चुनिंदा मोटरसाइकिलों पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 1 जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी, जबकि अभी मौजूदा कीमतों पर ही डिस्काउंट मिल रहा है। इस लिहाज से ये आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है।

हीरो एक्सट्रीम 200एस

हीरो एक्सट्रीम 200एस

हीरो मोटोकॉर्प अपनी बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक्सट्रीम 200एस के लिए एक्सचेंज / लॉयल्टी बेनिफिट प्रोग्राम की घोषणा की है। ये शानदार मोटरसाइकिल 4,000 रुपये के एक्सचेंज / लॉयल्टी बेनेफिट के साथ उपलब्ध है। यह ऑफ सीमित अवधि के लिए वैध है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस ऑफर के लिए कोई अंतिम तिथि घोषित नहीं की है। बता दें कि इस मोटरसाइकिल के बीएस-6 संस्करण को भारत में 1,15,715 रुपये की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत पर लॉन्च किया गया था।

इन बाइकों पर भी ऑफर

इन बाइकों पर भी ऑफर

हीरो एक्सट्रीम 200एस की तरह हीरो एक्सट्रीम 160 आर और हीरो एक्सपल्स 200 भी 4000 रु की बचत की जा सकती है। कंपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर, हीरो डेस्टिनी 125, हीरो मेस्ट्रो 125, मेस्ट्रो 110 और हीरो पैशन प्रो पर भी ऑफर लेकर आई है। बता दें कि इन सभी मोटरसाइकिलों पर 2100 रु तक की बचत की जा सकती है।

ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

हीरो ग्लेमर पर कंपनी 2100 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है। जबकि हीरो डेस्टिनी 125, हीरो माएस्ट्रो 125, हीरो माएस्ट्रो 110 स्कूटर और हीरो पैशन प्रो और हीरो सुपर स्प्लेंडर पर 2100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस

बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस

बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस तीन रंगों में उपलब्ध है, जिनमें पर्ल फैडलेस व्हाइट, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक शामिल हैं। अपडेटेड मॉडल में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में बीएस-4 के एयर-कूल्ड इंजन के बजाय बीएस-6 199.6 सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड मोटर इंजन दिया गया है। 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा नया मॉडल 8,500 आरपीएम पर 17.8 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 16.4एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

स्टाइलिश है बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस

स्टाइलिश है बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस

बीएस-6 एक्सट्रीम 200एस में स्टाइलिंग बीएस-4 मॉडल वाली ही है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलैंप, एक एलईडी टेललाइट, बारी-बारी से नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ-वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो-सेल तकनीक दी गई है। ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 276 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी का रोटर शामिल है, जबकि सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल एबीएस भी शामिल है।

इससे सस्ता कुछ नहीं : 15 हजार रु तक में मिल रहीं मोटरसाइकिलें, फटाफट खरीदिएइससे सस्ता कुछ नहीं : 15 हजार रु तक में मिल रहीं मोटरसाइकिलें, फटाफट खरीदिए

English summary

Hero Motorcycle Rates are going to increase from January but as of now you can get discount

Hero MotoCorp is going to increase the prices of its scooters and motorcycles from January 1. Hero MotoCorp has argued that the cost of production will increase due to the increase in prices.
Story first published: Tuesday, December 22, 2020, 15:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X