For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero Motocorp : फेस्टिव सीजन में खरीदनी है कोई बाइक या स्कूटर, तो पहले चेक करें लेटेस्ट प्राइस लिस्ट

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 01। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। भारत में हीरो बाइक्स की कीमत 53,468 रुपये से शुरू होती है, जो कि सबसे सस्ते मॉडल हीरो एचएफ 100 की कीमत है। हीरो की सबसे महंगी बाइक एक्सपल्स 200 है जिसकी कीमत 1.52 लाख रुपये है। हीरो के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में स्प्लेंडर प्लस (71,176 रुपये), एचएफ डीलक्स (60,308 रुपये), पैशन प्रो (74,408 रुपये) शामिल हैं। भारत में आने वाली हीरो बाइक्स में माएस्ट्रो शूम 110 और एक्सट्रीम 160 एस शामिल हैं, जिनके 2022 में ही लॉन्च होने की उम्मीद है। हीरो के पास कई स्कटर्स भी हैं। यदि आप हीरो की कोई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको उसकी लेटेस्ट प्राइस लिस्ट की जानकारी देंगे।

 

खुशखबरी : Tata ने लॉन्च की Tiago EV कार, शुरुआती कीमत सिर्फ 8.49 लाख रुखुशखबरी : Tata ने लॉन्च की Tiago EV कार, शुरुआती कीमत सिर्फ 8.49 लाख रु

हीरो मोटरसाइकिलों की नयी प्राइस लिस्ट :

हीरो मोटरसाइकिलों की नयी प्राइस लिस्ट :

हीरो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें :
- हीरो एचएफ 100 : शुरुआती कीमत 53468 रु
- हीरो एचएफडीलक्स : शुरुआती कीमत 60308 रु

76000 रु तक की कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- हीरो पैशन प्रो : शुरुआती कीमत 74408 रु
- हीरो सुपर स्प्लेंडर : शुरुआती कीमत 77918 रु
- हीरो ग्लैमर : शुरुआती कीमत 78018 रु
- हीरो ग्लैमर एक्सटेक : शुरुआती कीमत 84838 रु

1.34 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

1.34 लाख रु तक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- हीरो एक्सट्रीम 160 आर : शुरुआती कीमत 1.19 लाख रु
- हीरो एक्सपल्स 200टी : शुरुआती कीमत 1.24 लाख रु
- हीरो एक्सपल्स 200 : शुरुआती कीमत 1.27 लाख रु
- हीरो एक्सट्रीम 200एस : शुरुआती कीमत 1.34 लाख रु

हीरो के स्कूटर :
 

हीरो के स्कूटर :

- हीरो प्लेजर+ : शुरुआती कीमत 66768 रु
- हीरो माएस्ट्रो एज 110 : शुरुआती कीमत 68816 रु
- हीरो डेस्टिनी 125 : शुरुआती कीमत 70590 रु
- हीरो माएस्ट्रो एज 125 : शुरुआती कीमत 77196

हीरो की जल्द आने वाले स्कूटर :

हीरो की जल्द आने वाले स्कूटर :

- हीरो माएस्ट्रो शूम 110 : अनुमानित कीमत 75000 रु
- हीरो ईमाएस्ट्रो : अनुमानित कीमत 1 लाख रु

हीरो की जल्द आने वालेी बाइक :
- हीरो एक्सट्रीम 160एस : अनुमानित कीमत 1.08 लाख रु
- हीरो एक्सट्रीम 400एस : अनुमानित कीमत 2.50 लाख रु
- हीरो एक्सपल्स 400 : अनुमानित कीमत 2.70 लाख रु

हीरो की सितंबर सेल्स

हीरो की सितंबर सेल्स

हीरो मोटोकॉर्प देश की नंबर 1 दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी है। इसने सितम्बर महीने में अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक इस बार भी स्प्लेंडर रही है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो स्प्लेंडर की पिछले महीने कुल 2,86,007 यूनिट्स बेचीं। ये 44,304 यूनिट्स की भारी बढ़त के साथ 18.33% की सालाना ग्रोथ को दर्शाता है। देश में हीरो की जितनी कुल बिक्री है, उसमें स्प्लेंडर की कुल हिस्सेदारी 61.75 प्रतिशत है। इस हिसाब से स्प्लेंडर देश में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है। बीते महीने एचएफडीलक्स की 72,224 यूनिट्स बिकीं। बीते महीने हीरो प्लेजर की 16,589 यूनिट्स, और एक्सट्रीम की 160आर की कुल 3,602 यूनिट्स की बिक्री हुई। पैशन और ग्लैमर की खरीदारी भी खूब हुई। पिछले महीने पैशन की 28,149 यूनिट्स बिकीं। ग्लैमर की 27,613 यूनिट्स बिकीं। पैशन ने 90.04 प्रतिशत और ग्लैमर ने 16.28 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हासिल की।

Read more about: hero bike motorcycle बाइक
English summary

Hero Motocorp If you want to buy a bike or scooter then first check the latest price list

Hero bikes price in India starts from ₹ 53,468, which is the lowest price model of Hero HF 100.
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 16:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X