For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero लाई एक्सचेंज कार्निवाल, वॉशिंग-पॉलिशिंग के साथ मिलेगा Discount

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक खास ऑफर लेकर आई है। देश भर के ग्राहकों के लिए ये चार दिवसीय स्पेशल सर्विस और एक्सचेंज कार्निवाल शुरू हो चुका है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कई डिस्काउंट और फ्री सर्विसेज दी जा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 10 करोड़ वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड हासिल किया था। इसी रिकॉर्ड को सेलिब्रेट करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए स्पेशल एक्सचेंज और सर्विस बेनेफिट का ऐलान किया है। आगे जानिए ऑफर की डिटेल।

 

कब तक चलेगा ऑफर

कब तक चलेगा ऑफर

ध्यान रहे कि हीरो मोटोकॉर्प के कार्निवाल की शुरुआत 5 मार्च को हुई थी और आज इस ऑफर का अंतिम दिन है। यदि आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ आज का ही मौका है। कार्निवाल के तहत हीरो ने कई ऑफर और बेनेफिट की घोषणा की है। आइए जानते हैं ऑफर्स की डिटेल।

क्या-क्या मिलेंगे बेनेफिट

क्या-क्या मिलेंगे बेनेफिट

- 100 रु + जीएसटी पर पेड सर्विस
- रोड साइड असिस्टेंस की खरीदारी पर 100 रु की छूट
- जॉयराइड (सालाना मैंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) की खरीदारी पर भी 100 रु की छूट
- सभी ग्राहकों को मुफ्त वाशिंग, पॉलिशिंग और नाइट्रोजन

एक्सचेंज ऑफर का उठाएं लाभ
 

एक्सचेंज ऑफर का उठाएं लाभ

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी के कार्निवाल ऑफर में ग्राहकों को विभिन्न एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं। कार्निवल के अंतिम दिन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हीरो अपने स्कूटर लाइनअप पर विशेष एक्सचेंज और खरीद बोनस भी देगी। इस बात का ऐलान कंपनी ने पहले ही कर दिया था। ताजा ऑफर के बारे में अधिक जानने के लिए हीरो ग्राहक करीबी हीरो डीलरशिप पर भी जा सकते हैं। यदि आप हीरो की कोई नयी बाइक खरीदना चाहते हैं को पहले प्राइस लिस्ट चेक करें।

70 हजार रु से महंगी मोटरसाइकिलें :

70 हजार रु से महंगी मोटरसाइकिलें :

- हीरो ग्लेमर आई3एस : शुरुआती कीमत 71,300 रु
- हीरो एक्सट्रीम 200एस : शुरुआती कीमत 99400 रु
- हीरो एक्सट्रीम 200आर : शुरुआती कीमत 91,900 रु
- हीरो एक्सपल्स 200टी : शुरुआती कीमत 93000 रु। हीरो एक्सपल्स 200 की कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है। ये हीरो की इकलौती बाइक है, जिसकी कीमत 1 लाख रु से अधिक है।

65 से 70 हजार रु तक की मोटरसाकिलें :

65 से 70 हजार रु तक की मोटरसाकिलें :

- हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 : शुरुआती कीमत 66,845 रु
- हीरो पैशन प्रो 110 : शुरुआती कीमत 67400 रु
- हीरो सुपर स्प्लेंडर : शुरुआती कीमत 71078 रु
- हीरो ग्लेमर एफआई : शुरुआती कीमत 71900 रु

65 हजार रु से कम कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
- हीरो स्प्लेंडर प्लस : शुरुआती कीमत 61785 रु
- हीरो पैशन प्रो आई3एस : शुरुआती कीमत 64,990 रु

हीरो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें :

हीरो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें :

- हीरो एचएफ डीलक्स : शुरुआती कीमत 50200 रु
- हीरो पैशन एक्सप्रो : शुरुआती कीमत 67400 रु
- हीरो एचएफ डीलक्स आई3एस : 61225 रुपये रु से शुरु

Hero Electric Scooter : 5 साल की वारंटी और तगड़ा Discount, जल्दी उठाएं फायदाHero Electric Scooter : 5 साल की वारंटी और तगड़ा Discount, जल्दी उठाएं फायदा

English summary

Hero motocorp brings Exchange Carnival get washing polishing and discount

Hero MotoCorp's carnival started on March 5 and today is the last day of this offer. If you want to take advantage of this offer then you have only chance today.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X