For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hero : महंगी हो गयीं बाइकें और स्कूटर, चेक करें नयी प्राइस लिस्ट

|

नयी दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइकों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है। कीमतें बढ़ाने का ऐलान कंपनी ने पिछले महीने ही कर दिया था। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने अपनी बाइकों और स्कूटरों की कीमतों में 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करी है। बता दें कि कमोडिटी लागत में बढ़ोतरी के कारण हीरो ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं। हीरो के पोर्टफोलियो में स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो पैशन प्रो, हीरो ग्लैमर, हीरो एक्सट्रीम 160 आर, हीरो एक्सपल्स 200 और हीरो एक्सट्रीम 200एस शामिल हैं। अगर आप हीरो की कोई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं पहले प्राइस लिस्ट चेक कर लें।

 

हीरो मोटरसाइकिलों की नयी प्राइस लिस्ट :

हीरो मोटरसाइकिलों की नयी प्राइस लिस्ट :

हीरो की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें :
- हीरो एचएफ डीलक्स : शुरुआती कीमत 50450 रु
- हीरो स्प्लेंडर प्लस : शुरुआती कीमत 60695 रु
- हीरो स्प्लेंडर+ ब्लैक एंड एक्सेंट : शुरुआती कीमत 65,505 रु

72000 रु तक की मोटरसाइकिलें :

72000 रु तक की मोटरसाइकिलें :

- हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट : शुरुआती कीमत 66,800 रु
- हीरो पैशन प्रो : शुरुआती कीमत 67650 रु
- हीरो सुपर स्प्लेंडर : शुरुआती कीमत 69,900 रु
- हीरो ग्लैमर : शुरुआती कीमत 72400 रु

1 लाख रु से अधिक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :
 

1 लाख रु से अधिक कीमत वाली मोटरसाइकिलें :

- हीरो एक्सट्रीम 160 आर : शुरुआती कीमत 104710 रु
- हीरो एक्सपल्स 200टी : शुरुआती कीमत 1.12 लाख रु
- हीरो एक्सपल्स 200 : शुरुआती कीमत 118230 रु
- हीरो एक्सट्रीम 200एस : शुरुआती कीमत 1,20,214 रु

हीरो के स्कूटर :

हीरो के स्कूटर :

- हीरो प्लेजर+ : शुरुआती कीमत 58,900 रु
- हीरो माएट्रो एज 110 : शुरुआती कीमत 62750 रु
- हीरो डेस्टिनी 125 : शुरुआती कीमत 67,620 रु
- हीरो माएट्रो एज 125 : शुरुआती कीमत 70,180 रु

हीरो की जल्द आने वाली बाइकें :

हीरो की जल्द आने वाली बाइकें :

- हीरो एक्सट्रीम 200आर : अनुमानित कीमत 93,400 रु
- हीरो एक्सट्रीम 160 एस : अनुमानित कीमत 1.08 लाख रु
- हीरो 450 एडीवी : अनुमानित कीमत 2.20 लाख रु
- हीरो एक्सएफ 3 आर : अनुमानित कीमत 1.85 लाख रु

हीरो के आने वाले स्कूटर :

हीरो के आने वाले स्कूटर :

- हीरो ईमाएस्ट्रो : अनुमानित कीमत 1 लाख रु
- हीरो माएस्ट्रो इलेक्ट्रिक : अनुमानित कीमत 1 लाख रु

हीरो की मार्च सेल्स

हीरो की मार्च सेल्स

हीरो मोटोकॉर्प की मार्च बिक्री में 72.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मार्च 2021 में कंपनी ने 5,76,957 इकाइयां बेचीं, जो मार्च 2020 में बेची गईं 3,34,647 इकाइयों की तुलना में 72.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल जैसे एक्सपल्स और एक्सट्रीम अब पहले की तुलना में अधिक संख्या में बिक रही हैं। बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प दुनिया में और भारत में सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है। भारतीय बाजार के अलावा हीरो अपनी कुछ मोटरसाइकिलों को अर्जेंटीना, बांग्लादेश, बोलीविया, कोलंबिया, नेपाल, श्रीलंका, पनामा, तुर्की, आदि सहित कई देशों में बेचती है। नए और अधिक प्रीमियम प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के साथ यह साफ है कि कंपनी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। आने वाले में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

Car Sales : टाटा ने तोड़ा 9 सालों का रिकॉर्ड, जानिए Maruti सहित बाकी कंपनियों के आंकड़ेCar Sales : टाटा ने तोड़ा 9 सालों का रिकॉर्ड, जानिए Maruti सहित बाकी कंपनियों के आंकड़े

English summary

Hero bikes and scooters become expensive check new price list

Hero's portfolio includes Splendor, Hero HF Deluxe, Hero Passion Pro, Hero Glamor, Hero Extreme 160R, Hero Express 200 and Hero Extreme 200S.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X