For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये रही सबसे सस्ती Electric Cars की लिस्ट, जानिए अपने बजट के मॉडल का दाम

|

नई दिल्ली, फरवरी 13। प्रमुख कार कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियां इस कार सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स पेश कर चुकी हैं। वहीं मर्सिडीज-बेंज, जगुआर, ऑडी, पोर्श और बीएमडब्ल्यू जैसे लक्जरी कार ब्रांड्स भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर चुके हैं। भारत में इलेक्ट्रिक कारों को पसंद और खरीदने वालों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई चीजें जो लोगों को भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इनमें पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतके अलावा केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों की ईवी पॉलिसियों के तहत दी जाने वाली सब्सिडी शामिल है। मगर एक चीज है जो लोगों को ई-कार खरीदने से रोक रही है और वो है उनकी भारी कीमत। मगर कुछ कारें आपके बजट में फिट हो सकती हैं। इसीलिए हम उन ई-कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत भारत में सबसे कम है।

TATA कारें मिल रही सस्ती, 65000 रु तक कम कीमत पर खरीदने का मौकाTATA कारें मिल रही सस्ती, 65000 रु तक कम कीमत पर खरीदने का मौका

टाटा टिगोर

टाटा टिगोर

टाटा टिगोर भारत में एकमात्र ऐसी कार है जो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट में आती है। टिगोर ईवी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है। टिगोर ईवी अपने पेट्रोल और टिगोर सीएनजी के समान ही है। इस कार की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रु है। पेट्रोल-सीएनजी के मुकाबले कार में कुछ खास स्टाइलिंग फैक्टर हैं। इनमें एलॉय व्हील शामिल हैं। ये कार सिंगल चार्ज पर 306 किमी की रेंज ऑफर करती है।

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा मोटर्स के अनुसार जनवरी 2020 में लॉन्च के बाद से नेक्सन ईवी की 13,500 यूनिट्स बिक चुकी हैं। ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो पिछले कुछ महीनों से भारत में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले सबसे अधिक बिक रही है। ये कार एक बार चार्ज होने पर 312 किमी की रेंज ऑफर करती है। कार की शुरुआती कीमत 14.24 लाख रु है।

एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी

एमजी जेडएस ईवी भारतीय कार सेगमेंट में एक नयी एंट्री है। एमजी जेडएस ईवी की शुरुआती कीमत 20 लाख रु (एक्स-शोरूम) है। इसे एक बार चार्ज करने पर 419 किमी की रेंज मिलती है। ये एक शुद्ध इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसमें 44.5 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी है। ये एसयूवी 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

हुंडई कोना ईवी

हुंडई कोना ईवी

हुंडई कोना ईवी को भारत में पहली शुद्ध इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में लॉन्च किया गया था। ये कार 452 किमी की रेंज पेश करती है, जो कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों में सबसे अधिक है। इस एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसे प्रतिद्वंद्वियों से रहता है। हालाँकि यह कार थोड़ी महंगी है। इस कार की शुरुआती कीमत 23.79 लाख रु से 23.97 लाख रु (एक्स-शोरूम) के बीच है।

कैसे होगा फायदा

कैसे होगा फायदा

हो सकता है कि आपको ये कारे महंगी लगें, मगर दो फैक्टर ऐसे हैं, जिनसे आपका मन बदल सकता है। पहला है सरकारों की ईवी पॉलिसियां, जिनके जरिए आपको इन कारों को खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी। इससे आपको बचत होगी और कार सस्ती पड़ जाएगी। दूसरा है सफर पर खर्च। पेट्रोल, डीजल या सीएनजी पर सफर में आप सालों साल ईवी के मुकाबले काफी खर्च करेंगे। रोज के बजाय सालाना हिसाब लगाएं तो आपको काफी तगड़ी बचत होगी।

English summary

Here is the list of cheapest electric cars know the price of your budget model

Tata Nexon EV is the best selling electric car in India. According to Tata Motors, 13,500 units of the Nexon EV have been sold since its launch in January 2020.
Story first published: Sunday, February 13, 2022, 13:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X