For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बरसा पैसा : Heranba Industries IPO की शानदार लिस्टिंग

|

मुंबई। केमिकल कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज की शेयर बाजार में शानदार इंट्री रही है। हेरंबा इंडस्ट्रीज का शेयर 900 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है। इस प्रकार बीएसई पर हेरंबा इंडस्ट्रीज का शेयर 627 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 43.54 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसी प्रकार एनएसई पर भी हेरंबा इंडस्ट्रीज का शेयर 43.54 फीसदी प्रीमियम के साथ 900 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुआ है। लिस्टिंग के बाद हेरंबा इंडस्ट्रीज के शेयर में और तेजी देखने को मिली और यह कुछ देर बाद ही बढ़कर 944.95 रुपये का भाव पर आ गया।

बरसा पैसा : Heranba Industries IPO की शानदार लिस्टिंग

जानिए प्रति लाट कितना हुआ फायदा

हेरंबा इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग पर निवेशकों को बीएसई और एनएसई पर प्रति लॉट 6,279 रुपये का मुनाफा हुआ है। हेरंबा इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को आईपीओ में 625 करोड़ रुपये का भाव पर शेयर ऐलाट किए थे। इस आईपीओ में 23 फरवरी से 25 फरवरी 2021 के बीच आवेदन किया जा सकता था।

ये है हेरंबा इंडस्ट्रीज का अपर और लोअर प्राइस बैंड

हेरंबा इंडस्ट्रीज के शेयर ने अभी तक के कारोबार में 805.20 रुपये प्रति का निचला स्तर और 944.95 रुपये का उच्च स्तर बना है। वहीं शेयर का अपर प्राइस बैंड 1080 रुपये प्रति शेयर और लोअर प्राइस बैंड 720 रुपये प्रति शेयर है। आज कारोबार के दौरान अभी तक हेरंबा इंडस्ट्रीज के शेयर का टर्नओवर 102.01 करोड़ रुपये और मार्केट कैप 3293.11 करोड़ रुपये है।

क्या करती है हेरंबा इंडस्ट्रीज

हेरंबा इंडस्ट्रीज गुजरात की एक एग्रो केमिकल कंपनी है। यह क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल मसलन इंसेक्टीसाइड्स, फंगीसाइड्स, हर्बीसाइड्स बनाती है। कंपनी सिंथेटिक पाइरेथ्रॉइड की लीडिंग डोमेस्टिक प्रोड्यूसर है। कंपनी के प्रोडक्ट कई देशों में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी लैटिन अमेरिका, सीईएस, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 60 से ज्यादा देशों को अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है। कंपनी के नेटवर्क में देश भर में 9400 से ज्यादा डीलर है, और कंपनी के 21 भंडारण केंद्र भी है।

50,000 रुपये महीने मिलेगा ब्याज, आज से ही शुरू करें निवेश50,000 रुपये महीने मिलेगा ब्याज, आज से ही शुरू करें निवेश

English summary

Heranba Industries IPO listing at 43 per cent premium

know the level of opening of the rupee against the dollar of 5 March 2021.
Story first published: Friday, March 5, 2021, 11:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X