For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC Mutual Fund : ये हैं पैसा 2.5 गुना तक करने वाली स्कीमें, जानिए नाम

|

नई दिल्ली, सितंबर 15। वे निवेशक जो कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेस्ट ऑप्शन है। म्यूचुअल फंड स्कीमों से तगड़ा रिटर्न मिलता है। भारत में कई बड़े म्यूचुअल फंड हाउस हैं, जिनकी ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों का पैसा 2-3 गुना कर दिया है। इन्हीं में से एक है एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी। इसकी सब्सिडरी कंपनी है एचडीएफसी म्यूचुअल फंड। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की ऐसी कई स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों की दौलत कई गुना की है। यहां हम आपको एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की उन स्कीमों की जानकारी देंगे, जिन्होंने निवेशकों का पैसा 2.5 गुना तक किया है। ऐसी स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रु का निवेश किया हो तो उसकी निवेश राशि 2.5 लाख रु हो गयी होगी।

Mutual Fund : 50 साल की उम्र में 10 करोड़ रु का फंड, इतनी करनी होगी SIPMutual Fund : 50 साल की उम्र में 10 करोड़ रु का फंड, इतनी करनी होगी SIP

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड

सबसे पहले बात करते हैं एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड की। इस फंड ने बीते 5 सालों में निवेशकों को 20 फीसदी (सीएजीआर) के लिहाज से रिटर्न दिया है। यही वो स्कीम है, जिसने निवेशकों का पैसा 5 साल में ढाई गुना किया है। इस स्कीम में निवेशकों के 1 लाख रु 5 साल में 2.5 लाख रु हो गये होंगे। इस स्कीम में आप कम से कम 5000 रुपये निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले महीने के आखिर तक इस फंड के पास 12,913 करोड़ रु की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) थी।

एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड

एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड

एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड ने भी बीते 5 साल में काफी शानदार रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 5 सालों में 14 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया। इतने रिटर्न के लिहाज से इन 5 सालों में इसमें निवेश किए गए 1 लाख रुपये 2 लाख रुपये हो गए होंगे। पिछले महीने के आखिर तक फंड के पास कुल 2904 करोड़ रुपये की एयूएम थी। यहां भी आपको शुरुआत में कम से सम 5000 रुपये का निवेश करना होगा।

एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड

एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड

एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड ने भी 5 सालों में दमदार रिटर्न दिया है। इस फंड का 5 सालों का रिटर्न 15 फीसदी सीएजीआर है। ये स्कीम निवेशकों के 1 लाख रु 5 सालों में 2 लाख रु से अधिक बनाने में कामयाब रही। पिछले महीने के आखिर तक फंड के पास कुल 30949 करोड़ रुपये की एयूएम थी। यहां भी आपको शुरुआत में कम से सम 5000 रुपये का निवेश करना होगा।

एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड

एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड

एचडीएफसी लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड वो स्कीम है, जिसने निवेशकों को 5 साल के दौरान 15 फीसदी सीएजीआर के मुताबिक रिटर्न दिया। 5 साल में ये फंड 1 लाख रुपये के निवेश को 2 लाख रु से अधिक बनाने में कामयाब रहा। पिछले महीने के आखिर तक फंड के पास कुल 1363 करोड़ रुपये की एयूएम थी।

एचडीएफसी टॉप 100 फंड

एचडीएफसी टॉप 100 फंड

एचडीएफसी टॉप 100 फंड ने 5 साल में 12 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया। इस स्कीम ने 1 लाख रु पर 5 साल में 80 हजार रु का प्रोफिट दिया। आप यहां 5000 रुपये से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। पिछले महीने के आखिर तक फंड के पास कुल 20809 करोड़ रुपये की एयूएम थी।

English summary

HDFC Mutual Fund These schemes make money up to 2 point 5 times

Here we will give you information about the schemes of HDFC Mutual Fund, which have made investors' money up to 2.5 times.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X