For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Funds : ये है 1000 रु की SIP 1 करोड़ रु बनाने वाली स्कीम

|

नई दिल्ली, दिसंबर 7। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड देश का बहुत ही पुराना म्यूचुअल फंड हाउस है। इस फंड हाउस की ढेर सारी स्कीमों ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम। इस स्कीम ने लांच के बाद से ही काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में लांचिंग वाले महीने में ही केवल 1000 रुपये महीने की सिप शुरू दी होगी तो वह करोड़पति बन गया है। हालांकि लोगों को विश्वास नहीं होता है कि 1000 रुपये महीने का निवेश देखते देखते कैसे 1 करोड़ रुपये हो सकता है, तो वह लोग इस स्कीम को देख सकते हैं।
आइये जानते हैं कि कैसे इस स्कीम ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है।

पहले जानिए एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का रिटर्न

पहले जानिए एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का रिटर्न

म्यूचुअल फंड स्कीमों में दो तरह से निवेश किया जा सकता है। पहला होता है एकमुश्त निवेश और दूसरा होता है सिप निवेश। एकमुश्त निवेश में पैसा एक बाद लगा दिया जाता है। वहीं सिप निवेश में पैसा हर माह निवेश किया जाता है।

आइये पहले जानते हैं एकमुश्त निवेश का हाल

अगर किसी ने एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम में इसकी लांचिंग की तारीख यानी 1 जनवरी 1995 को इसमें 1 लाख रुपये का निवेश एकमुश्त कर दिया होगा तो वह करीब 95.78 लाख रुपये हो गया है।

आइये जानते हैं कि साल दर साल कैसा मिला रिटर्न
 

आइये जानते हैं कि साल दर साल कैसा मिला रिटर्न

  • 1 साल में एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने करीब 39.87 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.39 लाख रुपये हो गया है।
  • 2 साल में एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने करीब 46.30 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.63 लाख रुपये हो गया है। वहीं इस स्कीम ने 2 साल में औसतन वार्षिक रिटर्न 20.92 फीसदी का दिया है।
  • 3 साल में एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने करीब 58.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.58 लाख रुपये हो गया है। वहीं इस स्कीम ने 3 साल में औसतन वार्षिक रिटर्न 16.59 फीसदी का दिया है।
  • 5 साल में एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने करीब 98.03 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.98 लाख रुपये हो गया है। वहीं इस स्कीम ने 5 साल में औसतन वार्षिक रिटर्न 14.63 फीसदी का दिया है।
  • 10 साल में एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने करीब 296.91 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 3.96 लाख रुपये हो गया है। वहीं इस स्कीम ने 10 साल में औसतन वार्षिक रिटर्न 14.76 फीसदी का दिया है।
अब जानिए लांचिंग से अब तक का रिटर्न

अब जानिए लांचिंग से अब तक का रिटर्न

एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम 1 जनवरी 1995 को लांच हुई थी। इस प्रकार लांचिंग से अभी इस स्कीम ने 9478.53 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 95.78 लाख रुपये हो गया है। वहीं इस स्कीम ने लांचिंग से अभी तक औसतन वार्षिक रिटर्न 18.45 फीसदी का दिया है।

अब जानिए एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का सिप रिटर्न और कितना हो गया निवेश

अब जानिए एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का सिप रिटर्न और कितना हो गया निवेश

  • एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने सिप माध्मय से 1 साल में करीब 24.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने बीते एक साल में इस फंड में सिप के माध्यम से 1000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 13523 रुपये होगी।
  • एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने सिप माध्मय से 2 साल में करीब 36.07 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने बीते 2 साल में इस फंड में सिप के माध्यम से 1000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 33600 रुपये होगी।
  • एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने सिप माध्मय से 3 साल में करीब 24.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने बीते 3 साल में इस फंड में सिप के माध्यम से 1000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 51444 रुपये होगी।
  • एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने सिप माध्मय से 5 साल में करीब 16.51 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने बीते 5 साल में इस फंड में सिप के माध्यम से 1000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 90655 रुपये होगी।
  • एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम ने सिप माध्मय से 10 साल में करीब 14.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने बीते 10 साल में इस फंड में सिप के माध्यम से 1000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त 259835 रुपये होगी।
अब जानिए एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का लांचिंग से अभी तक का सिप रिटर्न

अब जानिए एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का लांचिंग से अभी तक का सिप रिटर्न

एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप स्कीम का लांचिंग यानी 1 जनवरी 1995 से अब तक का वार्षिक रिटर्न 20.86 फीसदी का रहा है। इस प्रकार किसी ने इस स्कीम में लांचिंग से 1000 रुपये महीने का निवेश किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू इस वक्त 1.01 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं यह भी ध्यान रखने की बात है कि निवेश का कुल निवेश इस दौरान केवल 3.24 लाख रुपये का ही रहा है।

एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड स्कीम की आज एनएवी 957.853 रुपये की है।

SIP : जानें कब तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये का फंड, ये है चार्टSIP : जानें कब तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये का फंड, ये है चार्ट

जानिए म्यूचुअल फंड में क्या होती है सिप

जानिए म्यूचुअल फंड में क्या होती है सिप

म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में सिप कहा जाता है। यह एक निवेश का तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। लेकिन इसमें कई और खूबियां होती हैं। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कितने ही समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई फायदे सिप माध्यम से निवेश में मिलते हैं।

English summary

HDFC Flexi Cap Mutual Fund Scheme converts investors SIP of Rs 1000 to Rs 1 crore

HDFC Flexi Cap Mutual Fund scheme was launched on January 1, 1915, since then it has given an average of around 20.86 per cent every year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X