For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC Bank : नया अभियान 'मुंह बंद रखो' शुरू, जानिए क्या है मकसद

|

नयी दिल्ली। भारत में साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसी के मद्देनजर बैंक अपनी तरफ से ग्राहकों को सावधान करते रहते हैं। बैंकों की की तरफ से ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए हर तरीका बताया जाता है। साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन धोखाधड़ी से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए अब एचडीएफसी बैंक ने एक खास शुरुआत की है। बैंक ने नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम 'मुंह बंद रखो'। इश अभियान के तहत एचडीएफसी बैंक अगले 4 महीनों में 1000 सिक्योर बैंकिंग वर्कशॉप आयोजित करेगा। इस अभियान का मकसद साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें रोकना है।

किन चीजों के लिए रखें मुंह बंद

किन चीजों के लिए रखें मुंह बंद

एचडीएफसी बैंक की तरफ से आयोजित की जाने वाली वर्कशॉप में बहुत सिम्पल तरीकों से किसी भी धोखाधड़ी से बचने के उपाय बता जाएंगे। इनमें कार्ड की डिटेल, सीवीवी, एक्सपायरी डेट, ओटीपी, नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग, लॉगइन आईडी और पासवर्ड आदि किसी के भी साथ साझा न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। बैंक ग्राहक इन सारी डिटेल को मैसेज, सोशल मीडिया या किसी के साथ कॉल पर साझा न करके अपना पैसा सेफ रख सकते हैं। किसी भी डिटेल को किसी के भी साथ शेयर न करने के लिए ही मुंह बंद रखने की सलाह दी जा रही है।

बैंक करेगा आपको फोन

बैंक करेगा आपको फोन

जानकारी साझा न करने के लिए जागरूक करने के साथ साथ बैंक ने एक और कदम उठाया है। यदि आपके खाते में किसी भी तरह की संदिग्ध लेन-देन होती है तो बैंक का कोई प्रतिनिधि खुद आपको फोन करेगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि बैंक की तरफ से आपको 61607475 से कॉल की जाएगी। ये खास नंबर इसीलिए रखा गया है। इस नंबर को अपने पास जरूर सेव रखें।

कैसे करें बैंक से संपर्क

कैसे करें बैंक से संपर्क

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को क्षेत्रीय फोन नंबर अपने पास रखने को कहा है। ताकि यदि आपके सामने किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आप उन नंबरों पर तुरंत शिकायत दर्ज कर सकें। यदि आप एचडीएफसी बैंक की फोन बैंकिंग तक पहुंचना चाहते हैं तो आप 61606161 या फिर 18002586161 पर कॉल कर सकते हैं। एक और अहम सलाह जो बैंक ने पैसा सुरक्षित रखने के लिए दी है वो है पब्लिक या फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए बैंकिंग का इस्तेमाल न करना। फ्री या पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए नेट या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

अभियान का इंटरनेशनल कनेक्शन

अभियान का इंटरनेशनल कनेक्शन

एचडीएफसी बैंक का ये स्पेशल अंतर्राष्ट्रीय धोखाधड़ी जागरूकता सप्ताह 2020 को सपोर्ट करता है। धोखाधड़ी को कम करने के लिए ये ग्लोबल मूवमेंट 15 से 21 नवंबर तक चलेगा। यह दूसरा साल है जब एचडीएफसी बैंक इस मूवमेंट में भाग ले रहा है।

एचडीएफसी बैंक की एफडी दरें

एचडीएफसी बैंक की एफडी दरें

हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने एफडी दरें कम की हैं। एचडीएफसी बैंक अब 7-29 दिन पर 2.5 फीसदी, 30-90 दिन पर 3 फीसदी, 91 दिनों से 6 महीने पर 3.5 फीसदी, छह महीने से एक साल से कम तक पर 4.4 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। एचडीएफसी बैंक अब एक वर्ष में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.9 प्रतिशत की ब्याज दर देता है।

FD पर ब्याज : इस विदेशी बैंक के आगे SBI, ICICI और HDFC हैं फेल, फटाफट करें निवेशFD पर ब्याज : इस विदेशी बैंक के आगे SBI, ICICI और HDFC हैं फेल, फटाफट करें निवेश

English summary

HDFC Bank Starts a new campaign Mooh Band rakho know what is the purpose

In a workshop organized by HDFC Bank, very simple ways will be shown to avoid any fraud.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X