For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कार खरीदने के ल‍िए मात्र 10 सेकंड में म‍िल जाएगा लोन, जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस

एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल वाहन ऋण पेशकश का विस्तार 1,000 शहरों तक करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत वाहन ऋण मात्र 10 सेकेंड में दिया जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल वाहन ऋण पेशकश का विस्तार 1,000 शहरों तक करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत वाहन ऋण मात्र 10 सेकेंड में दिया जाता है। जी हां एचडीएफसी बैंक ने अपनी जिपड्राइव इंस्टैंट ऑटो लोन सर्विस को देश के 1000 शहरों तक बढ़ाने का एलान किया है। किसानों के लिए ये बैंक लाया ई-किसान धन ऐप, म‍िलेगी बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाएं ये भी पढ़ें

कार खरीदने के ल‍िए मात्र 10 सेकंड में म‍िल जाएगा लोन

10 सेकेंड में एचडीएफसी बैंक दे रहा लोन
बैंक के बयान के अनुसार, अब यह डिजिटल लोन सर्विस कुछ टीयर 2 व टीयर 3 शहरों में भी उपलब्ध होगी। इन शहरों में आंध्र प्रदेश के भीमावरम, उत्तर प्रदेश के हरदोई, केरल के थालासेरी और ओड़िशा के बालासोर जैसे शहर शामिल हैं। बता दें कि जिपड्राइव इंस्टैंट ऑटो लोन में एचडीएफसी बैंक 10 सेकंड से भी कम समय में लोन दे देता है। एचडीएफसी बैंक की यह सर्विस उसके प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर वाले कस्टमर्स के​ लिए है। हाल ही में आया ऑटो इंडस्ट्री का डेटा दर्शाता है कि कोविड19 संक्रमण से कम प्रभावित नॉन मेट्रो शहरों में ऑटोमोबाइल की बिक्री बढ़ी है। इसका कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से बचना है।

गाड़ी की 100% वैल्यू तक की ऑन रोड फंडिंग का भी विकल्प

गाड़ी की 100% वैल्यू तक की ऑन रोड फंडिंग का भी विकल्प

जिपड्राइव इंस्टैंट ऑटो लोन का लाभ एचडीएफसी बैंक ग्राहक नेटबैंकिंग या फोन बैंकिंग के मदद से ले सकते हैं। इसके लिए किसी प्री-अप्रूवल डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं है। बस एप्लीकेशन के अलावा कुछ पोस्ट डिस्बर्सल डॉक्युमेंट स​बमिट करने होते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद लोन अमाउंट 10 सेकंड से भी कम समय में कार डीलर के पास ट्रांसफर कर दिया जाता है। बैंक के प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर वाले ग्राहक कहीं से भी, कभी भी लोन ले सकते हैं। वे चाहें तो गाड़ी की 100 फीसदी वैल्यू तक की ऑन रोड फंडिंग का विकल्प चुन सकते हैं।

 बस एक क्लिक पर म‍िलेगा कार लोन, ये है प्रॉसेस

बस एक क्लिक पर म‍िलेगा कार लोन, ये है प्रॉसेस

  • एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉग इन कर ऑफर्स टैब पर क्लिक कर ऑफर चेक करें।
  • अगर इंस्टैंट ऑटो लोन का ऑफर है तो अवेल नाउ पर क्लिक करें। इसके बाद खुले पेज में स्टार्ट योर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल भरकर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
  • अब व्हीकल लोन से जुड़ी डिटेल जैसे कार का मॉडल, लोन अमाउंट, लोन की अवधि आदि भरकर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
  • अब सारी इनफॉरमेशन चेक करने के बाद कंटीन्यू करें। इसके बाद कुछ डिक्लेरेशंस आएंगी। उन सभी के आगे बॉक्स में टिक करना होगा और सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद पूरा एप्लीकेशन फॉर्म सामने आएगा। चेक करने के बाद सबमिट करें।
  • टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़ने के बाद एग्री करें और ओटीपी रिक्वेस्ट के लिए एग्री करें। इसके बाद आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे एंटर करें।
  • इसके बाद लोन अमाउंट आपके द्वारा चुने गए कार डीलर के पास पहुंच जाएगा। अब आवश्यक डॉक्युमेंट की लिस्ट आएगी, जिन्हें आपको बैंक के एग्जीक्यूटिव को सौंपना है। इसके बाद आप गाड़ी घर ला सकेंगे।
अब किराए पर लेकर चलाइए कार

अब किराए पर लेकर चलाइए कार

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी कारों को लीज पर देने की सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे मारुति सुजुकी सब्सक्राइब ब्रांड नाम से पेश किया है। आमतौर पर लीज पर वाहन देने की सर्विस में कार कंपनी एक निश्चित अवधि के लिए ग्राहक को उसके निजी उपयोग के लिए सशर्त वाहन उपलब्ध कराती है। इसके लिए ग्राहक को कार की पूरी कीमत देकर उसे खरीदना नहीं होत। ग्राहक को बस अपने इस्तेमाल की अवधि के लिए कार का किराया चुकाना होता है। कार पर अंतिम मालिकाना हक भी कंपनी का बना रहता है। मारुति ने मुताबिक शुरुआत में पायलट प्रॉजेक्ट के आधार पर उसने गुरुग्राम और बेंगलुरू में इस सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत अभी कंपनी स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को मारुति सुजुकी एरेना के माध्यम से एवं बलेनो, सियाज और XL6 को नेक्सा के माध्यम से किराए पर उपलब्ध कराएगी। इस सेवा के लिए उसने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड के साथ गठजोड़ किया है। यह जापान की ओरिक्स कॉरपोरेशन की अनुषंगी कंपनी है जो भारत में इस सेवा का परिचालन करेगी।

Jio धमाका : चीन के ऐप पर बैन के बीच लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet ये भी पढ़ेंJio धमाका : चीन के ऐप पर बैन के बीच लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet ये भी पढ़ें

English summary

HDFC Bank Offers Vehicle Loans In 1000 Cities In 10 Seconds

HDFC Bank has announced to expand its digital vehicle loan offering to 1,000 cities. Under this scheme, vehicle loan is given in just 10 seconds.
Story first published: Friday, July 3, 2020, 11:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X