For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC Bank अलर्ट : आज रात से कई सेवाएं होंगी बंद, जानें कब तक

|

नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक का फोन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग 18 जनवरी को रात 1 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध नहीं होगा। एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गये अलर्ट में कहा गया है कि निश्चित समय पर किये जाने वाले मेंटेनेंस के लिए 18 जनवरी को रात 1 बजे से दोपहर 12 बजे तक आईवीआर, फोनबैंकिंग और नेट / मोबाइल बैंकिंग पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में तकनीकी समस्या के कारण एचडीएफसी की नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सेवाएं दो दिनों के लिए प्रभावित रही थीं। उस समय एचडीएफसी बैंक ने ट्विटर के जरिये तकनीकी गड़बड़ी का हवाला दिया था।

HDFC Bank अलर्ट : आज रात से कई सेवाएं होंगी बंद, जानें कब तक

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च की मायऐप्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में मायऐप्स लॉन्च की। ये ऐप बहुत सारे इंस्टिट्यूशन के लिए बहुत बेहतर है। इस ऐप के जरिये कई संस्थाएं जैसे शहरी स्थानीय निकाय, नगरपालिका वगेरह अपने ईकोसिस्टम को डिजिटाइज करने में मदद मिलेगी। बैंक का लक्ष्य है कि इन कस्टमाइज्ड ऐप के जरिये 30 लाख से अधिक संस्थानों को डिजिटल विस्तार देने का है। एचडीएफसी बैं की नयी ऐप के माध्यम से मासिक बिल या फीस का भुगतान करना काफी आसान हो जायेगा।

किसानों के लिए टोल फ्री नंबर
मायऐप्स के अलावा एचडीएफसी बैंक ने हाल कुछ दिन पहले किसानों के लिए भी एक नयी सुविधा शुरू की है। बैंक ने किसानों के लिए इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स या आईवीआर का टोल फ्री नम्बर 1800-120-9655 शुरू किया। इस नंबर के जरिये बैंक का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक फाइनेंशियल सर्विसेज पहुँचाने का है। सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए किसानों को इस नंबर फोन कर सिर्फ पिन कोड नंबर देना होगा। इसके बाद एचडीएफसी बैंक की करीबी शाखा में मौजूद प्रतिनिधि किसान से बात करेगा और उसकी जरूरत पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें - तुरंत निपटायें बैंक के काम, दो दिन नहीं मिलेगी कोई सर्विस

English summary

HDFC Bank alert all services will be closed on this day

HDFC's net banking and mobile app services were affected for two days in December last year due to a technical problem. At that time HDFC Bank had cited technical glitch via Twitter.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X