For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Shiv Nadar ने HCL चेयरमैन का पद छोड़ा, अब ये बनेंगी नई चेयरमैन

देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। अब उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा अब एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बन गई हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। अब उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा अब एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बन गई हैं। हालांकि एचसीएल के टेक डिविजन के वह मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे।

Shiv Nadar ने HCL चेयरमैन का पद छोड़ा, ये बनेंगी नई चेयरमैन

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को एलान किया कि उनके चेयरमैन शिव नाडर ने चेयरमैन पद के छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कहा कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कंपनी की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चेयरपर्सन नियुक्त किया है और वह शिव नाडर की जगह लेंगी।

अमेरिका से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली

अमेरिका से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली

रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव और सीईओ रही हैं। वे केवल 28 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं। इसके साथ वे एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड की वायस चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी रही हैं। बता दें कि रोशनी दिल्ली में बढ़ी हुई हैं। उनके पास अमेरिका के Kellogg स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री है। वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर्स इनिशियेटिव का भी हिस्सा रही हैं। आईआईएफएल वेल्‍थ Hurun इंड‍िया के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 31,400 करोड़ रुपये की है।

जानि‍ए कैसे रहें कंपनी के नतीजे
 

जानि‍ए कैसे रहें कंपनी के नतीजे

एचसीएल का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 31.7 फीसदी बढ़कर 2925 करोड़ रुपए रहा है। इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2220 करोड़ रुपए था। फिस्कल ईयर 2021 की जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपए रही है जो पिछले साल जून तिमाही में 16,425 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार सुबह तक 1.04 फीसदी ऊपर 634.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

रोशनी की उपलब्धियां और पुरस्कार

रोशनी की उपलब्धियां और पुरस्कार

  • फोर्ब्स 100 मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में 2017, 2018, 2019 में शामिल रहीं। वहीं 2019 में वे इस सूची में 54वें नंबर पर थीं।
  • वहीं साल 2019 में वे देश की सबसे अमीर महिला थीं।
  • 2017 में बैबसन कॉलेज द्वारा लुईस इंस्टीट्यूट कम्युनिटी चेंजमेकर अवार्ड दिया गया।
  • होरीस ने इंडियन बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2019 के रूप संबोधित किया।
  • 2017 में वोग इंडिया फिलैंथ्रोपिस्ट ऑफ द ईयर बनीं।
  • 2015 में द वर्ल्ड समिट ऑन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (डब्‍लूएसआईई) द्वारा फिलैंथ्रोपिक इनोवेशन के लिए 'द वर्ल्ड्स मोस्ट इनोवेटिव पीपल अवार्ड' से सम्मानित किया गया।

पुराना बैंक अकाउंट बंद करने से पहले जान लें ये 4 बातें, बच जाएंगे नुकसान से ये भी पढ़ेंपुराना बैंक अकाउंट बंद करने से पहले जान लें ये 4 बातें, बच जाएंगे नुकसान से ये भी पढ़ें

Read more about: hcl एचसीएल
English summary

HCL Chairman Shiv Nadar Resigned From His Post

Shiv Nadar, chairman of the country's big IT company HCL Technologies, has stepped down.
Story first published: Friday, July 17, 2020, 15:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X