For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर्षा इंजीनियर्स IPO : गिरे बाजार में करा दी तगड़ी कमाई

|

नई दिल्ली, सितंबर 26। हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है। हालांकि आज शेयर बाजार की हालत काफी खराब है, और बीएसई व एनएसई में भारी गिरावट का दौर चल रहा है। इसके बाद भी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के आईपीओ ने आज तगड़ा फायदा कराया है।

हर्षा इंजीनियर्स IPO : गिरे बाजार में करा दी तगड़ी कमाई

जानिए किस रेट पर लिस्ट हुए शेयर

आज हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल का आईपीओ एनएसई पर 450 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ है। कंपनी ने अपने शेयर आईपीओ के दौरान 330 रुपये के रेट पर अलाट किए थे। इस प्रकार से निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग के साथ ही करीब 35 फीसदी यानी 120 रुपये के आसपास का मुनाफा हो गया है।

जानिए बीएसई पर किस रेट पर हुआ लिस्ट

जानिए बीएसई पर किस रेट पर हुआ लिस्ट

हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ आज बीएसई पर करीब 444 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ है। इस प्रकार से हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के आईपीओ में निवेश करने वालों को प्रति शेयर करीब 114 रुपये का फायदा हुआ है। अगर देखा जाए तो बीएसई पर हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ ने करीब 39 फीसदी का मुनाफा कराया है।

जानिए हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का डिटेल

जानिए हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का डिटेल

हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ 14 सितंबर से 16 सितंबर 2022 तक निवेश के लिए खुला रहा था। इस आईपीओ के बाद 21 सितंबर 2022 को शेयर आवंटित किए गए थे। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं कुल मिलाकर आईपीओ 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 314 रुपये से लेकर 330 रुपये का तय किया था। इस आईपीओ में कंपनी ने 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

45 की उम्र में देखिए करोड़पति बनने का सपना, ऐसे होगा पूरा45 की उम्र में देखिए करोड़पति बनने का सपना, ऐसे होगा पूरा

जानिए क्या करती है कंपनी

जानिए क्या करती है कंपनी

हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड एविएशन और एयरोस्पेस, रेलवे, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर और अन्य इंडस्ट्री के लिए कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। यह कंस्ट्रक्शन माइनिंग के सेक्टर में भी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स देने वाली कंपनी है।

English summary

Harsha Engineers IPO has made huge listing gains today

Harsha Engineers had issued shares at Rs 330 level during the IPO, which got listed on NSE today at Rs 450.
Story first published: Monday, September 26, 2022, 11:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X