For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Harry Potter की ये किताब बिक रही 48 लाख रु में, आपके पास है क्या

|

नयी दिल्ली। लखपति बनने के कई तरीके हैं। आप निवेश करें या आपकी लॉटरी लग जाए। मगर एक ऐसी किताब भी है, जो जादूई कहानी से भरी हुई है और अब इसी किताब ने एक शख्स को अमीर बनने का मौका दिया है। हम बात कर रहे हैं हैरी पॉटर बुक सीरीज की। इस बुक सीरीज की पहली किताब, हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन, की कीमत 48 लाख रु तक हो सकती है, जिससे एक व्यक्ति की किस्मत बदलने वाली है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

किताब की होने वाली है नीलामी

किताब की होने वाली है नीलामी

ब्रिटेन के एक प्रवासी ने 1999 में हैरी पॉटर बुक सीरीज की हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन किताब खरीदी थी। हैरी पॉटर बुक सीरीज पूरी दुनिया में काफी पसंद की गई और इन पर बनने वाली फिल्मों ने तो और भी धमाल मचाया। अब इसी सीरीज की पहली किताब से एक व्यक्ति की किस्मत चमक गई है। ब्रिटेन के प्रवासी ने 21 साल पहले 1999 में हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन किताब को खरीदा था, जो अब उसे एक नीलामी में इस किताब के 64,252 डॉलर (करीब 48 लाख रुपये) तक दिला सकते हैं।

13 अक्टूबर को होगी नीलामी

13 अक्टूबर को होगी नीलामी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस किताब की नीलामी 13 अक्टूबर को हैनसन ऑक्शन में होगी। माना जा रहा है कि नीलामी में इस किताब के लिए 64,252 डॉलर तक बोली लगाई जा सकती है, जिससे ब्रिटेन के इस प्रवासी को करीब 48 लाख रु मिलेंगे। इस शख्स का कहना है कि इसने अब इस किताब को बेचने का फैसला किया है क्योंकि वे अपनी बेटी के स्टूडेंट लोन का भुगतान करना चाहते हैं। इससे उनकी बेटी को एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री मिलेगी।

पिछले साल भी बिकी थी किताब

पिछले साल भी बिकी थी किताब

बता दें कि पिछले साल भी हैरी पॉटर एंड द फिलोस्फ़र्स स्टोन के फर्स्ट एडिशन की एक दुर्लभ कॉपी, जिसे 1997 में सिर्फ 1 पाउंड (94.35 रु) में खरीदा गया था, लंदन में एक नीलामी में 28,500 पाउंड (करीब 23.8 लाख रुपये) में बेची गई थी। ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित जेके राउलिंग की फैंटेसी गाथा के दुर्लभ एडिशन में सिर्फ 500 कॉपियां थीं।

क्यों खरीदी थी किताब

क्यों खरीदी थी किताब

ब्रिटेन के इस प्रवासी, जिसने अपना नाम नहीं जाहिर किया है, ने अपने परिवार के लक्ज़मबर्ग आने के बाद अपने बच्चों को अंग्रेजी सिखाने में मदद के लिए सीरीज की पहली किताब खरीदी थी। हालांकि वह इस बात से पूरी तरह से बेखबर थे कि उनके हाथ एक दुर्लभ एडिशन आ गया है, जिसकी सिर्फ 500 कॉपियां छापी गई हैं। ये किताब उनकी बुक शेल्फ में बाकी हैरी पॉटर किताबों के साथ बिना किसी खास देख-भाल के पड़ी रही और अब यही उनकी किस्मत चमकाएगी।

कहां हैं बाकी कॉपियां

कहां हैं बाकी कॉपियां

जैसा कि बताया गया इस किताब के दुर्लभ पहले एडिशन में 500 कॉपियां थीं। इनमें से 300 कॉपियों को तो स्कूल और लाइब्रेरी में दे दिया गया था। केवल 200 कॉपियां ही लोगों के लिए थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैरी पॉटर किताब की राइटर ब्रिटेन की जेके राउलिंग हैं। हैरी पॉटर एंड द फिलोस्फर स्टोन पर बाद में 2001 में फिल्म भी बनी, जिसे काफी सराहा गया। हैरी पॉटर सीरीज की बाकी फिल्में काफी पसंद की गईं।

चमकी किस्मत : जबरदस्ती मिले लॉटरी टिकट से ये मिठाई वाला बन गया करोड़पतिचमकी किस्मत : जबरदस्ती मिले लॉटरी टिकट से ये मिठाई वाला बन गया करोड़पति

English summary

Harry Potter book is being sold for Rs 48 lakhs do you have it

The British diaspora bought the book Harry Potter and the Philosopher's Stone 21 years ago in 1999, which can now fetch him up to $ 64,252 (about Rs 48 lakh) of the book at an auction.
Story first published: Monday, October 5, 2020, 12:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X