For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली चीज बना हैंड सेनेटाइजर

दुनिया के लगभग 186 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से फ़िलहाल 17,138 लोगों की मौत हो चुकी है और 392,169 लोग इससे संक्रमित हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: दुनिया के लगभग 186 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से फ़िलहाल 17,138 लोगों की मौत हो चुकी है और 392,169 लोग इससे संक्रमित हैं। जैसे ही कोरोना वायरस की खबर फैलनी शुरू हुई तो सेनिटाइज़र, मास्क की मांग बढ़ गई।

कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली चीज बना हैंड सेनेटाइजर

COVID-19 महामारी ने उपभोक्ता खरीद व्यवहार में बदलाव देखने को म‍िल रहा है। नीलसन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताब‍िक भारत में विशेष रूप से एफएमसीजी श्रेणी में उपभोक्ता की बढ़ोतरी हुई है। COVID-19 महामारी के दौरान भारत के एफएमसीजी और खुदरा उद्योगों पर विशेष ध्यान देने के साथ उपभोक्ता पैटर्न का शुरुआती आकड़ा है, इस बात की जानकारी नीलसन दक्षिण एशिया जोन के अध्यक्ष के द्वारा दी गई। यह डेटा पिछले सप्ताह के अंत से शुरू होने वाली अवधि से संबंधित की है।

उन्‍होंने बताया कि इस डेटा का एक मुख्य आकर्षण यह है कि हमने 6 डेटा स्ट्रीम को ध्यान में रखा है। इसमें पारंपरिक खुदरा ऑडिट डेटा, आधुनिक व्यापार डेटा, माप और विश्लेषण के संदर्भ में ई-कॉमर्स डेटा, प्रत्यक्ष उपभोक्ता डेटा और सामाजिक मीडिया वार्तालापों की एक सूची है। रिपोर्ट से अधिक जानकारी साझा करते हुए समीर शुक्ला ने कहा कि ये मुश्किल समय है, लेकिन यह एक नई सीख है और हमें मांग के अनुसार नई परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। हमने वैश्विक ढांचे का उपयोग करते हुए विभिन्न स्रोतों से डेटा प्राप्त किया है और भारत में बाजार से सीख प्राप्त कर रहे हैं।

एफएमसीजी श्रेणी नवंबर 2019 में 6% से बढ़कर फरवरी 2020 में 8% हो गई। जबकि खाद्य श्रेणी के अनुसार, यह नवंबर 2019 में 8% से बढ़कर फरवरी 2020 में 10% हो गई। जानकारी दें कि श्रेणियों में वृद्धि के बीच, हैंड सेनिटाइज़र श्रेणी के लिए सबसे प्रमुख एक है- नवंबर-दिसंबर-जनवरी 2020 में 11% से फरवरी 2020 तक 53% रही। आंकड़ों से पता चला कि 21 राज्यों में 11 इस श्रेणी में एक साल पहले की तुलना में 40% की अधिक वृद्धि देखी गई। महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने फरवरी 2020 में 65-100% मूल्य वृद्धि दर्ज की। उसी श्रेणी में, फ़्लोर क्लीनर नवंबर से दिसंबर की अवधि में 10% से बढ़कर फरवरी 2020 में 17% हो गए जबकि टॉयलेट क्लीनर 9% से 13% तक एक ही समय सीमा में चला गया।

वहीं आकंड़ों की बात करें तो देश में अब तक भारत में कोरोना के 725 मामले सामने आ गए हैं जिसमें से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र, केरल में 100 से ज्यादा मामले सामने आए है। केरल में 137 और महाराष्ट्र में 125 मामले सामने आए है। राजस्थान के भीलवाड़ा में तेजी से मरीज बढ़े है। जानकारी दें कि सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन की मियाद को भी 14 अप्रैल तक बढ़ा दी है लेकिन जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी।

बैंक विलय : 1 अप्रैल से बदलेगा इन बैंकों का नाम, आप भी जान लें ये भी पढ़ेंबैंक विलय : 1 अप्रैल से बदलेगा इन बैंकों का नाम, आप भी जान लें ये भी पढ़ें

English summary

Hand Sanitizer Became The Best Selling Item In The Category

When news of the corona virus began to spread, demand for hand sanitizer increased।
Story first published: Friday, March 27, 2020, 13:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X