For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GT Force Electric Scooter : कीमत है कम, साथ में पाएं 3 साल तक की वारंटी

|

Electric Scooter : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी जीटी फोर्स ने अपनी दो किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जीटी सोल वेगास हैं। वही दूसरी स्कूटर का नाम जीटी ड्राइव प्रो हैं। यह जो दोनों स्कूटर हैं इनको कम दूरी के लिए डिजाइन किया गया हैं। तो फिर चलिए जानते है इन दोनों स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी।

Jio और BSNL की टक्कर : चेक करें दोनों के 90 दिन वाले प्लान के फायदेJio और BSNL की टक्कर : चेक करें दोनों के 90 दिन वाले प्लान के फायदे

फीचर्स जीटी सोल वेगास के

फीचर्स जीटी सोल वेगास के

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर या जीटी सोल वेगास में 60वी 28एएच लेड-एसिड बैटरी है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज कर लिया जाए तो फिर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 60 किमी की रेंज दे देती हैं। इस स्कूटर की लिथियम-आयन बैटरी फुल चार्ज कर लिया जाए तो ये 65 किमी तक चल सकती हैं। वही हम चार्ज होने के समय की बात करें तो लिथियम-आयन पैक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता हैं। वही लेड-एसिड बैटरी को चार्ज होने में करीब 8 घंटे का समय लगता हैं। वही हम इस स्कूटर के एक्सटीरियर कलर की बात करें तो ये स्कूटर को तीन एक्सटीरियर कलर में पेश किया जाएगा ग्रे, ग्लौसी रेड और ऑरेंज। इस स्कूटर ने ग्राहकों को एंटी अलार्म थेफ्ट अलार्म के साथ रिवर्स मोड, इग्निशन लॉक स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और डुअल ट्यूब रियर सस्पेंशन मिलता हैं।

फीचर्स जीटी ड्राइव प्रो के

फीचर्स जीटी ड्राइव प्रो के

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48वी 28एएच लेड-एसिड बैटरी या फिर 48वी 26एएच लिथियम-आयन के साथ आता है। इस ही ये जो स्कूटर हैं जीटी सोल वेगास केवसमन ही रेंज प्रदान करती हैं। इसके साथ ही चार्ज होने में भी दोनो का समय भी लगभग समान ही हैं। जीटी ड्राइव प्रो के कलर ऑप्शन की बात करते हैं तो ये स्कूटर 4 कलर विकल्प के साथ उपलब्ध हैं जिनमें वाइट, ब्लू, रेड और चॉकलेट कलर।

कीमत इन दोनों स्कूटर की

कीमत इन दोनों स्कूटर की

यदि हम इन दोनों स्कूटर की कीमत की बात करें तो इन दोनों स्कूटर को कीमत क्रमश: 47,370 रुपये और 67,208 रुपये है। कंपनी ने इन स्कूटर की मोटर पर 18 महीने की वारंटी दी हैं और लेड एसिड बैटरी पर 1 वर्ष की वारंटी दी हैं। इसके साथ ही कंपनी ने दोनों स्कूटर हैं इसके लिथियम-आयन पैक पर 3 वर्ष को वारंटी दी हैं।

English summary

GT Force Electric Scooter Price is low get warranty of up to 3 years

Electric two wheeler manufacturer GT Force has launched two of its affordable electric scooters in the Indian market. The name of the first electric scooter in these electric scooters is GT Soul Vegas.
Story first published: Saturday, October 15, 2022, 14:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X