For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST कलेक्शन का मार्च में टूट गया रिकॉर्ड, जानिए सरकार को मिले कितने पैसे

सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। माल एवं सेवा (जीएसटी) कर राजस्‍व संग्रह के मामले में मार्च, 2021 में एक नया रिकॉर्ड बना है। मार्च में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 23000 करोड़ का रहा।

|

नई द‍िल्ली: सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। माल एवं सेवा (जीएसटी) कर राजस्‍व संग्रह के मामले में मार्च, 2021 में एक नया रिकॉर्ड बना है। मार्च में अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 23000 करोड़ का रहा। जो कि मंदी से बाहर निकल रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है। यूं कहें कि महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान खराब हालत में पहुंची अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटने लगी है।

GST कलेक्शन का मार्च में टूट गया रिकॉर्ड

सरकार को मिले 1.23 लाख करोड़ रुपये
बता दें कि लगातार छठवें महीने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूली एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। आज यानी गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च में जीएसटी वसूली 1,23,902 करोड़ रही। यह आंकड़ा देश में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे अधिक है। वहीं महामारी के बाद लगातार चौथी बार यह 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।

मार्च में जीएसटी संग्रह ने बनाया नया रिकॉर्ड
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि जब से देश में जीएसटी लागू हुआ है उसके बाद मार्च, 2021 में सबसे ज्‍यादा जीएसटी संग्रह हुआ है। मार्च 2021 में 1.23 लाख करोड़ रुपये के सकल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 22,973 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 29,329 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 62,842 करोड़ रुपये रहा। वहीं, उपकर का हिस्सा 8,757 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 935 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर लगे कर से जुटाए गए हैं। इससे पिछले महीने फरवरी में जीएसटी वसूली 1,13,143 करोड़ रही थी। मार्च 2021 में संग्रह राजस्व एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 27 फीसदी अधिक है।

पिछले एक साल में कितना रहा देश का जीएसटी संग्रह
ये रहा महीना जीएसटी संग्रह (करोड़ रुपये में)

  • मार्च 2020 97,597
  • अप्रैल 2020 32,294
  • मई 2020 62,009
  • जून 2020 90,917
  • जुलाई 2020 87,422
  • अगस्त 2020 86,449
  • सितंबर 2020 95,480
  • अक्तूबर 2020 1,05,155
  • नवंबर 2020 1,04,963
  • दिसंबर 2020 1,15,174
  • जनवरी 2021 1,19,847
  • फरवरी2021 1,13,143
  • मार्च 2021 1,23,902

1 January 2021: आज से बदल जाएंगे ये सभी जरुरी नियम, जानि‍ए आप पर कैसे पड़ेगा असर

Read more about: gst जीएसटी
English summary

GST Revenue Collection For March 21 Sets New Record

The government has received a major relief on the GST front, with the GST collection crossing the Rs 1 lakh crore mark for the sixth consecutive month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X