For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST Council : कोविड मेडिकल सप्लाई के आयात में Tax छूट का फैसला

|

नई दिल्ली, मई 28। जीएसटी काउंसिल की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। करीब 7 माह बाद हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में हुई यह जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक थी। इस बैठक में कोविड महामारी को लेकर चर्चा हुई और 7 महत्वपूर्ण फैसले हुए। जानकारी के अनुसार राज्यों को विदेश से कोविड रिलेटेड मेडिकल इक्विपमेंट्स पर आयात में छूट देने का फैसला किया गया है।

GST Council : कोविड मेडिकल सप्लाई के आयात में Tax छूट मिलेगी

जानिए वित्त मंत्री ने क्या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि निशुल्क कोविड से संबंधित आपूर्ति पर आईजीएसटी में 31 अगस्त 2021 तक छूट रहेगी। वित्त मंत्री के अनुसार निर्यात में छूट दी गई कैटेगरी में ब्लैक फंगस की दवा भी शामिल है। वित्त मंत्री ने बताया है कि केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी कम्पेंसेशन के रूप में 1.58 लाख करोड़ रुपये का लोन देगी। वहीं जून 2022 के बाद के जीएसटी कम्पेंशेसन सेस पर चर्चा के लिए एक स्पेशल सेशन बुलाया जाएगा। इसी के साथ वित्त मंत्री ने टैक्स के मोर्चे पर बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भी एनुअल रिटर्न फाइलिंग ऑप्शनल रहेगा। यह 2 करोड़ रुपये से कम टर्मओवर वाले छोटे टैक्सपेयर्स के लिए ऑप्शनल है।

कोविड को लेकर चर्चा हुई

इसके अलावा कोविड रिलेडेट मेडिकल इक्विपमेंट्स पर जीएसटी रेट कट को लेकर बताया गया है कि इस विषय पर चर्चा हुई है। इस पर फिटमेंट पैनल के सजेशन काउंसिल से सामने रखे गए। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स इन पर विचार करेगा और जीएसटी रेट को लेकर 8 जून को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

थिएल फाउंडेशन : युवा हैं तो फ्री में लें 72 लाख रुपये, जानें नियम और शर्तेंथिएल फाउंडेशन : युवा हैं तो फ्री में लें 72 लाख रुपये, जानें नियम और शर्तें

छोटे टैक्सपयर्स को मिली राहत

जीएसटी काउंसिल में छोटे टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया है। इसमें लेट फीस से राहत दी जा सकती है। इससे करीब 89 प्रतिशत जीएसटी टैक्सपेयर्स को राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री के अनुसार जीएसटी काउंसिल ने महसूस किया है कि इनवर्जन ड्यूटी में कोई बदलाव करने के लिए यह सही समय नहीं है।

English summary

GST Council Decision for tax exemption on import of Kovid 19 related medical supplies

Seven months later, on 28 May 2021, a meeting of the GST Council took place, in which several important decisions were taken.
Story first published: Friday, May 28, 2021, 21:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X