For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST collection : लगातार सातवें माह तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरकार को मिले इतने पैसे

सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अर्थव्यवस्था का तेजी से पटरी पर लौटने के संकेत मिलने लगे हैं। माल एवं सेवा (जीएसटी) कर राजस्‍व संग्रह के मामले में अप्रैल, 2021 में एक नया रिकॉर्ड बना है।

|

नई द‍िल्ली, मई 1। सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अर्थव्यवस्था का तेजी से पटरी पर लौटने के संकेत मिलने लगे हैं। माल एवं सेवा (जीएसटी) कर राजस्‍व संग्रह के मामले में अप्रैल, 2021 में एक नया रिकॉर्ड बना है। अप्रैल 2021 के महीने में सकल जीएसटी रेव्न्यू रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है। पिछले सात माह से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो रहा है। कोरोना काल में मंद हुई आर्थिक गतिविधियां तेजी से चलने लगी है। रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की अर्थव्यवस्था ना सिर्फ पटरी पर लौटने लगी है बल्कि दौड़ने को तैयार है। नतीजतन अप्रैल माह में भी जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार 384 करोड़ रुपये हुआ।

लगातार 7वें माह तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरकार को मिले इतने पैसे

1,41,384 करोड़ रुपये सीजीएसटी कलेक्शन
केंद्र सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में 1,41,384 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन में से सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये,एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये संग्रह किया गया। 68,481 करोड़ रुपये आईजीएसटी में से 29,599 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से कलेक्ट किया गया। वहीं सरकार ने 9,445 करोड़ रुपये सेस यानी उपकर भी कलेक्ट किया गया है। जिसमें से 935 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से उपकर संग्रह किया गया।

LPG cylinder Price : 1 मई को क्‍या है घरेलू LPG सिलेंडर की नई रेट, जान‍िए यहांLPG cylinder Price : 1 मई को क्‍या है घरेलू LPG सिलेंडर की नई रेट, जान‍िए यहां

मार्च 2021 के मुकाबले 14 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन किया गया
वित्त वर्ष 2020-21 के शुरूआती 7 महिनों में जीएसटी कलेक्शन काफी कम हुआ था। मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में जीएसटी रेवेन्यू में 14 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया। सरकार ने आईजीएसटी से 22,756 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 29,185 करोड़ रुपये सीजीएसटी में सेटल किया गया। इसके अलावा सरकार ने आईजीएसटी एड हॉक सेटलमेंट भी 57,022 करोड़ रुपये का किया जबकि एसजीएसटी 58,377 करोड़ रुपये रहा।

माह साल 2020 (करोड़ रुपये में) साल 2021

  • जनवरी 1,10,818 1,19,875
  • फरवरी 1,05,361 1,13,143
  • मार्च 97,590 1,23,902

Read more about: gst जीएसटी
English summary

GST collection for April 21 Sets New Record 141384 crore Rs Gross Revenue Collected

A record Rs 1.41 lakh crore has been earned from GST in the month of April.
Story first published: Saturday, May 1, 2021, 18:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X