For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST Collection : लगातार 8वें महीने पार किया 1 लाख करोड़ रु का आंकड़ा

|

नई दिल्ली, जून 5। टैक्स राजस्व के मामले में केंद्र सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल मई 2021 में सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन एक बार फिर से 1 लाख करोड़ रु से अधिक रहा। पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन 1,02,709 करोड़ रुपये रहा। ये लगातार आठवां महीना रहा, जिसमें जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रु से अधिक रहा हो। हालांकि, महीने-दर-महीने आधार पर अप्रैल 2021 में दर्ज किए गए 1.41 लाख करोड़ रु के रिकॉर्ड उच्च स्तर से मई में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई।

GST Collection : फिर रहा 1 लाख करोड़ रु से अधिक

क्यों घटा जीएसटी कलेक्शन
मई में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई। वित्त मंत्रालय की तरफ से दिए गए एक बयान में कुल जीएसटी कलेक्शन में से एकीकृत माल और सेवा कर (आईजीएसटी) की मद में 53,199 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर कलेक्ट किए गए 26,002 करोड़ रुपये सहित) और 9265 करोड़ रु का सेस रहा वस्तुओं के आयात पर कलेक्ट किए गए 868 करोड़ रुपये सहित)। इसके अलावा महीने के दौरान सरकार ने रेगुलर निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी को 15,014 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 11,653 करोड़ रुपये का निपटान किया गया।

Tax Savings Mutual Funds : 1 साल में कराया 82 फीसदी तक मुनाफा, ये हैं स्कीमों के नामTax Savings Mutual Funds : 1 साल में कराया 82 फीसदी तक मुनाफा, ये हैं स्कीमों के नाम

पिछले साल से कितना बढ़ा
अप्रैल के मुकाबले मई में जीएसटी कलेक्शन घटा है। मगर अप्रैल 2020 के मुकाबले इसमें 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा ने अप्रैल 2021 में 1,41,384 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हासिल किया था। इसमें से सीजीएसटी की मद में 27,837 करोड़ रुपये, एसजीएसटी की मद में 35,621 करोड़ रुपये और आईजीएसटी की मद में 68,481 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए थे। आईजीएसटी के 68,481 करोड़ रुपये में से 29,599 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से कलेक्ट हुए थे। सरकार ने 9,445 करोड़ रुपये सेस यानी उपकर भी कलेक्ट किया था।

English summary

GST Collection Crosses Rs 1 lakh crore mark for 8th consecutive month

On a month-on-month basis, GST collections declined in May from a record high of Rs 1.41 lakh crore recorded in April 2021.
Story first published: Saturday, June 5, 2021, 18:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X