For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST Collection का टूटा रिकॉर्ड : मोदी सरकार की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए कलेक्शन

मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। देश में जीएसटी कानून लागू होने के बाद अब तक का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन मार्च 2022 में आया है।

|

नई द‍िल्ली, अप्रैल 1। मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। देश में जीएसटी कानून लागू होने के बाद अब तक का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन मार्च 2022 में आया है। मार्च महीने में कलेक्शन अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने 1,42,095 करोड़ कलेक्शन रहा है। गौरतलब है कि फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1,40,986 करोड़ रुपये रहा था।

GST Collection का टूटा रिकॉर्ड : मोदी सरकार की बल्ले-बल्ले

इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय ने अब से कुछ देर पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जर‍िए दी है और कहा है कि जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है और इसने जनवरी 2022 के अपने 1,40,986 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ये र‍हा पूरा टैक्स कलेक्शन
मार्च 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन राजस्व 1,42,905 करोड़ रुपये रहा जिसमें सीजीएसटी का हिस्सा 25,830 करोड़ रुपये है और एसजीएसटी 32,378 करोड़ रुपये रहा है। आईजीएसटी का कलेक्शन 39,131 करोड़ रुपये रहा है और सेस का योगदान 9417 करोड़ रुपये का रहा है। इसमें 981 करोड़ रुपये का कलेक्शन सामान के आयात पर हासिल किया गया है। ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर पर रहा है और इसने जनवरी के 1,40,986 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई कलेक्शन के आंकड़े को पछाड़ दिया है।

अच्‍छी बात तो ये है कि साल दर साल आधार पर भी जीएसटी कलेक्शन में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है और ये पिछले साल के समान महीने यानी मार्च 2021 के कलेक्शन के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है। वहीं मार्च 2020 के जीएसटी संग्रह के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है।

जीएसटी कलेक्शन में लगातार हो रहा इजाफा
सरकार ने कहा है कि अकेले मार्च महीने में 6.91 करोड़ ई-वे बिल निकाले गए, जो जनवरी 2022 में 6.88 करोड़ से ज्यादा रहा। यह कोरोना महामारियों से जुड़ी पाबंदियां खत्म होने के साथ औद्योगिक गतिविधि में तेज सुधार का संकेत दे रहा है। आंकड़ों की बात करें तो जून 2021 के बाद से जीएसटी कलेक्शन लगातार एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है और तब से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। जबकि पिछले नौ माह में जीएसटी राजस्व 12 लाख 60 हजार करोड़ रुपये के करीब रहा है। अगर वित्त वर्ष 2022 की बात करें तो जीएसटी का कुल संग्रह 14.83 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2021 के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा रहा है। वित्त वर्ष 2021 में यह 11.37 लाख करोड़ रुपये था।

GST Collection : जानिए किस महीने कितना हुआ कलेक्शन

वित्तीय वर्ष 2021-22 के जीएसटी के आंकड़े
- अप्रैल में 1,41,384 करोड़ रुपये
- मई में 1,02,709 करोड़ रुपये
- जून में 92,849 करोड़ रुपये
- जुलाई में 1,16,393 करोड़ रुपये
- अगस्त में 1,12,020 करोड़ रुपये
- सितंबर में 1,17,010 करोड़ रुपये
- अक्टूबर में 130,127 करोड़ रुपये
- नवंबर में 131,526 करोड़ रुपये
- दिसंबर में 129,780 करोड़ रुपये
- जनवरी में 140,946 करोड़ रुपये
- फरवरी में 133,026 करोड़ रुपये
- मार्च में 1,42,095 करोड़ रुपये

Read more about: gst जीएसटी
English summary

GST collection at all time high of Rs 1 Point 42 lakh crore in March

The GST collection in the month of March in the country has broken all the records so far.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X