For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शानदार शेयर : 1-2 हफ्तों में ही कर सकते हैं मालामाल, जल्दी लगाएं पैसा

|

नयी दिल्ली। हाल ही में कुछ दिन तक आयी गिरावट के बाद एक बार फिर शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर की तरफ बढ़ता दिख रहा है। आज मंगलवार को भी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 450 अंकों की तेजी के साथ 50,296 पर बंद हुआ। पिछले साल जून से शेयर बाजार लगातार नयी ऊंचाइयों की तरफ बढ़ा है। जिन निवेशकों के पास बढ़िया शेयर रहे, वो कुछ ही महीनों में मालामाल हो गए। अभी भी कई शेयर ऐसे हैं, जिनके एक्सपर्ट्स का मानना है कि वो आने सिर्फ 1-2 हफ्तों में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे 3 बेस्ट शेयरों की जानकारी देंगे।

इंडिया सीमेंट

इंडिया सीमेंट

इंडिया सीमेंट का शेयर इस समय 176.50 रु पर है। मगर ये शेयर 225 रु तक जा सकता है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से 27.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। सिर्फ 2 हफ्तों में इतना रिटर्न एक अच्छा सौदा होगा। बता दें कि आज इंडिया सीमेंट के शेयर में मजबूती आई है। इस समय इंडिया सीमेंट की मार्केट कैपिटल 5,469.69 करोड़ रु है। ये सीमेंट उद्योग की एक नामी कंपनी है।

भारत पेट्रोलियम

भारत पेट्रोलियम

भारत पेट्रोलियम का शेयर इस समय 469 रु पर है। मगर इस शेयर के लिए 510 रु का टार्गेट रखा गया है। यानी प्रति शेयर निवेशकों को 41 रु की कमाई हो सकती है। प्रतिशत में देखें तो आपको 8.7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इतना रिटर्न आपको एफडी से प्राप्त करने में साल भर लग सकता है। मगर शेयर बाजार की यही खासियत है कि ये पैसा जल्दी बढ़ाता है। हालांकि शेयर बाजार जोखिम वाला निवेश ऑप्शन है।

एनटीपीसी

एनटीपीसी

एनटीपीसी का शेयर आज 3.83 फीसदी की मजबूती के साथ 112.60 रु पर बंद हुआ। इस कंपनी के शेयर के लिए 120 रु तक का टार्गेट है। यानी यहां से भी कम से कम 6.16 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। एनटीपीसी एक सरकारी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 1,09,184.46 करोड़ रु है। ये बिजली उद्योग की एक दिग्गज कंपनी है।

5 दिन में 74 फीसदी तक रिटर्न

5 दिन में 74 फीसदी तक रिटर्न

पिछले कारोबारी सप्ताह के 5 दिनों में कुछ शेयर ऐसे रहे जिन्होंने 74 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया। हिंदुस्तान कॉपर ने पिछले सप्ताह में निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 85.90 रु से 149.80 रु पर पहुंचा। निवेशकों को इस शेयर से 74.39 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ। बीते शुक्रवार को ये शेयर 6.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 149.80 रु पर बंद हुआ।

40 फीसदी से अधिक मुनाफा

40 फीसदी से अधिक मुनाफा

इसी तरह वासवानी इंडस्ट्रीज ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 7.65 रु से 10.93 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर ने 42.88 फीसदी का रिटर्न दिया। बीते शुक्रवार को ये शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 10.93 रु पर बंद हुआ। भाग्यनगर इंडिया ने भी रिटर्न देने के मामले में काफी लंबी छलांग लगाई। शेयर ने पिछले सप्ताह 41.25 फीसदी का मुनाफा कराया। कंपनी का शेयर 32.85 रु से 46.40 रु तक चढ़ गया। बिनी भी काफी तेजी से चढ़ने वाला शेयर रहा। कंपनी का शेयर 88.15 रु से 124 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 40.67 फीसदी का रिटर्न मिला।

Vinati Organics : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रु, आप भी बन सकते हैं अमीरVinati Organics : 1 लाख रु को बना दिया 40 लाख रु, आप भी बन सकते हैं अमीर

English summary

Great shares you can make money in 1 2 weeks invest soon

Bharat Petroleum's stock currently stands at Rs 469. But a target of Rs 510 has been kept for this stock. That is, investors can earn Rs 41 per share.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X