For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 हजार रुपये से कम बजट में घूमने की शानदार जगह, यहाँ जानिये

|

नयी दिल्ली। रोजाना की टाइम टेबल वाली लाइफ से बोर हो गये हैं? तो बाहर निकल कर घूम आइये और मूड रिफ्रेश कीजिए। और अगर आप ट्रिप पर जाना चाहते हैं और बजट है कम तो हम आपको अपने भारत की 3 तीन ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशंस के बारे में बतातें हैं जहाँ 10,000 रुपये से भी कम के बजट में घूम फिर कर आ सकते हैं। अकसर हम अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों या शानदार बीचेज देखने के प्लान बनाते हैं। प्लान तो बन जाते हैं मगर बीच में आ जाती है अपनी पॉकेट। इसलिए अब आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं। बस प्लान कीजिए, बैग उठाइये और निकल पड़िये, क्योंकि बेहद कम बजट वाली कई खूबसूरत जगह आपका इंतजार कर रही हैं। इनमें भी आपके पास ऑप्शन है कि आप पहाड़ों पर जाना चाहते हैं या गुफाएँ या हिस्टॉरिकल प्लेसेज देखना चाहतें हैं। तो जानते हैं ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में।

कर्नाटक में है यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट

कर्नाटक में है यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट

तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हम्पी को देश के बेस्ट बैकपैकिंग जगहों में से एक माना जाता है। यहाँ आकर्षक लैंडस्केप और कई स्मारकों को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में लिस्ट किया गया है। यहाँ का एक व्यक्ति का खर्च 9,500 रुपये तक है, जिसमें आपको 4 रातें और 5 दिन का पैकेज मिल जायेगा। यहाँ जाने का सबसे शानदार वक्त है अक्टूबर-नवंबर। यहाँ देखने वाले खास हॉटस्पॉट्स में हम्पी में विरुपाक्ष मंदिर, बादामी में गुफा मंदिर और बीजापुर में गोल गुंबज है। अगर आप खंडहरों में जाने के शौकीन हैं तो यहाँ ऐहोल में खंडहर भी मौजूद हैं। चालुक्य वंश के खंडहर और विजयनगर का साम्राज्य भी आपको देखने को मिलेगा। साथ ही साउड इंडिया का टेस्टी खाना भी।

उत्तराखंड में है रीवर राफटिंग का मजा

उत्तराखंड में है रीवर राफटिंग का मजा

9,500 रुपये के बजट में उत्तराखंड में 4 रातें और 5 दिन बिता सकते हैं। उत्तराखंड में जाने के लिए बेस्ट टाइम अप्रैल-मई और सितंबर-अक्टूबर माना जाता है। यहाँ आप ऋषिकेश, देवप्रयाग, औली और जोशीमठ होकर आयें। इनमें खास आकर्षण है ऋषिकेश में रीवर राफटिंग। साथ ही पहाड़ों पर ट्रेकिंग, कैम्पिंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, स्कीइंग और दूसरे विंटर खेलों का मजा ले सकते हैं। एक और खास बात यहाँ आपको रोडसाइड ईट्रीज और ढाबों पर 150-200 रुपये में बेहतर खाना मिल सकता है। अगर दिल्ली से ऋषिकेश जाना चाहते हैं तो कश्मीरी गेट आईएसबीटी पहुँच कर आपको सीधे ऋषिकेश की बस मिलेगी। उत्तराखंड में आपको बजट होटल भी मिलेंगे।

आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी, गंडिकोटा, बेलम गुफाएं

आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी, गंडिकोटा, बेलम गुफाएं

9,400 रुपये के बजट में आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी, गंडिकोटा और बेलम गुफाएं एक बेटर ऑप्शन है। आप इस बजट में 3 रात और 4 दिन बिता सकते हैं। यहाँ जाने क बेस्ट टाइम है सितंबर से जनवरी। आंध्र प्रदेश के गंडिकोटा में ग्रैंड कैन्यन और गुजरने वाली पेन्नार नदी बेहद खूबसूरत है। इनके अलावा 14-15वीं शताब्दी के विजयनगर युग के मंदिरों, किलों और महलों का एक समूह है, जो पूरे क्षेत्र में लेपाक्षी और पेनुकोंडा से अनंतपुर और ताड़ीपात्री तक फैला हुआ है। कुल मिलाकर लगभग 400 किमी की दूरी के साथ यह रास्ते में शानदार व्यूज के साथ एक आसान सड़क यात्रा होगी। लेपाक्षी और गंडिकोटा में आप सरकारी होटलों में भी ठहर सकते हैं।

चूक गए हैं तो 31 दिसंबर तक मौका, नहीं तो लगेगी पेनल्टीचूक गए हैं तो 31 दिसंबर तक मौका, नहीं तो लगेगी पेनल्टी

English summary

Great places to visit in less than 10 thousand rupees budget know here

best places to go in low budget in India are very beautiful. You can visit these places in under 10,000 rupees budget.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X