For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI पर AC खरीदने का बढ़‍िया मौका, मि‍लेगा कैशबैक ऑफर भी

अभी गर्मी का मौसम पूरे शबाब पर नहीं है, लेकिन फिर भी चढ़ता पारा आने वाली दिक्कतों की दस्तक तो दे ही रहा है। गर्मी के मौसम में राहत के लिए एयर कंडिशनर से बड़ा हथियार क्या हो सकता है।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 27। अभी गर्मी का मौसम पूरे शबाब पर नहीं है, लेकिन फिर भी चढ़ता पारा आने वाली दिक्कतों की दस्तक तो दे ही रहा है। गर्मी के मौसम में राहत के लिए एयर कंडिशनर से बड़ा हथियार क्या हो सकता है। गर्मी से बचने के लिए आप भी तरह-तरह के इंतजाम कर रहे होंगे। अपने कमरे को ठंड़ा बनाए रखने के लिए पंखा, कूलर, एसी का जरूर सहारा ले रहे होंगे। ऐसे में एयर कंडीशनर की खरीदारी के लिए अभी का समय ही बेस्ट साबित हो सकता है, क्योंकि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे ही एयर कंडीशनर की कीमतों में इजाफा होता जाएगा तो इंतजार किस बात का है जल्द ही कीजिए अपने पसंद की एसी की खरीदारी। बंपर डिस्काउंट : Split और Window AC पर ऑनलाइन म‍िल रही 24000 रु से अधिक का छूट

जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI पर AC खरीदने का बढ़‍िया मौका

सस्‍ते में खरीदें बढ़िया एसी
अगर आप कोई नया एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरुर पढ़ें। वोल्टास, एलजी, ब्लू स्टार और लॉयड जैसी कंपनियों के 1 टन के एसी बाजार में भरे पड़े हैं। ग्राहकों को ध्‍यान में रखते हुए कंपनियां भी सस्‍ते में बढ़िया एसी ऑफर कर रही है। अच्‍छी बात तो ये है कि ऑफर को इसे देखते हुए ग्राहक भी बचत के साथ ही फायदे में रह रहे है।

 जीरो डाउन पेमेंट पर एसी खरीदने का मौका

जीरो डाउन पेमेंट पर एसी खरीदने का मौका

बात करें बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर कि तो कंपनी ने एसी खरीदारों के लिए डिस्काउंट और कैशबैक डील्स का ऐलान किया है। मि‍ली जानकारी के मुताबिक, जो ग्राहक किसी छोटे कमरे के लिए एसी खरीदना चाहते हैं, वे 1 टन का एसी जीरो डाउन पेमेंट और 999 रुपये शुरुआत के साथ नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं।

 डिस्काउंट के साथ लें कैशबैक का फायदा

डिस्काउंट के साथ लें कैशबैक का फायदा

इसी के साथ बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर ने एक मेगासेल कैशबैक सेल का भी ऐलान किया है। इसमें कस्टमर्स सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और गर्मी के अप्लायंस की खरीदारी पर 4500 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जो लोग 1 टन का एसी खरीदना चाहते हैं वे ईएमआई स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। ग्राहक इस खरीदारी पर डिस्काउंट और कैशबैक भी पा सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट के चलते एसी के दाम यूं ही नीचे चले जाएंगे। साथ ही बिजली बिल को देखते हुए 1 टन के एसी को सस्ता और टिकाउ माना जा सकता है। इसकी रेंज 15 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक होती है।

 सस्‍ते में इन कंपनियों के एसी को खरीदें

सस्‍ते में इन कंपनियों के एसी को खरीदें

बात करें अगर लॉयड कंपनी की एसी का तो 1,833 रुपये प्रति महीने की ईएमआई के साथ मिल रहा है जिस पर 1500 रुपये का इलेक्ट्रीसिटी बिल वाउचर और 1500 रुपये का मोबाइल रिचार्ज वाउचर मिल रहा है। इसी तरह वोल्टास का एसी 2,049 रुपये प्रति माह, एलजी का एसी 1,416 रुपये प्रति माह, ब्लू स्टार का एसी 1,875 रुपये प्रति माह और हिताची का एसी 1,400 रुपये प्रति माह ईएमआई के हिसाब से बेची जा रही है। आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि इस ऑफर का फायदा दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, बेंगलुरु के लोग इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

30 अप्रैल तक उठाएं इस ऑफर का फायदा

30 अप्रैल तक उठाएं इस ऑफर का फायदा

बता दें कि नो कॉस्ट ईएमआई और जीरो डाउन पेमेंट के साथ ग्राहकों को फ्लेक्जिबल रीपेमेंट की सुविधा दी जा रही है जिसके अंतर्गत वे 3 से 24 महीने तक पैसा चुका सकते हैं। बजाज फिनसर्व का देश में लगभग 1 लाख पार्टनर स्टोर के साथ टाईअप है जिसके जरिये कस्टमर 24 घंटे के अंदर एसी की डिलिवरी पा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह लिमिटेड पीरियड का ऑफर है जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके अलावा कस्टमर चाहें तो ऑनलाइन स्टोर से मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, एयर कूलर, रेफ्रीजरेटर खरीद सकते हैं। ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए www.bajajfinservmarkets.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

 बिजली बचाने के टिप्स

बिजली बचाने के टिप्स

- जिस कमरे में एसी लगा है, उसके दरवाजे और खिड़कियों में जितना अच्छा इंसुलेशन होगा, कूलिंग उतनी ही अच्छी होगी।
- एसी रूम में रखा फ्रिज या कंप्यूटर एसी की कूलिंग को तो गिराता ही है, साथ ही आपके एसी के बिल को भी बढ़ाता है।
- बेहतर होगा कि एसी का मीटर अलग लगवाएं, जिससे खपत के बारे में अच्छी तरह से पता चल सके।
- एसी रूम में बार-बार आने-जाने से भी बिजली की खपत बढ़ती है।
- सही वायरिंग और स्विचों से सेफ्टी के साथ ही बिजली के बिल को कम किया जा सकता है।

English summary

Great Opportunity To Buy AC At Zero Down Payment No Cost EMI Cashback Offer Will Also Be Available

Bajaj Finserv EMI store is offering the opportunity to buy 1 ton AC on zero down payment, no cost EMI and cashback.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X