For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI की शानदार सुविधा, Free में लें घर बैठे बैंकिंग का आनंद

|

नई दिल्ली, अगस्त 17। भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर 'बैंक भारतीय स्टेट बैंक' अपने ग्राहको की मदद करने के लिए नई सुविधाएं लाता रहता है। एसबीआई ने ग्राहको की सुविधा के लिए डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी चालू की थी, अब एसबीआई ने डोरस्टेप बैंकिंग में एक नई सुविधा जोड़ी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब दिव्यांग लोगों को महीने में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देगी। दिव्यांगो के लिए यह सुविधा एकदम फ्री होगी।

NPS : नॉमिनी न हो और खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो पैसों का क्या होगा, जानिए जरूरी नियमNPS : नॉमिनी न हो और खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो पैसों का क्या होगा, जानिए जरूरी नियम

महीने में तीन बार मिलेगी फ्री डोरस्टेप बैंकिंग

महीने में तीन बार मिलेगी फ्री डोरस्टेप बैंकिंग

एसबीआई ने इस नई सुविधा की जानकारी अपने आधिरिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर के दी। अपने ट्वीट में एसबीआई बताया कि बैंक से जुड़े दिव्यांग ग्राहक एक महीने में तीन बार फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ट्वीट के साथ एसबीआई ने एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया है। विडियो में एसबीआई ने सुविधा के प्रोसेस और फायदों के बारे में जानकारी साझा की है।

करना होगा रजिस्ट्रेशन

करना होगा रजिस्ट्रेशन

एसबीआई के दिव्यांग ग्राहक बैंक के टोल फ्री नंबर्स पर फोन करके इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसबीआई ने रजिस्ट्रेशन के लिए दो नंबर जारी किया है। ये दोनों नंबर है 18001037188

और 18001213721। अगर कोई ग्राहक एसबीआई की डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी की सुविधा उठाना चाहता है तो इन नंबरो पर फोन करके रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

महीने में तीन बार मिलेगी फ्री डोरस्टेप बैंकिंग

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहको की मदद करने के लिए नई सुविधाएं लाता रहता है। एसबीआई ने ग्राहको की सुविधा के लिए डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी चालू की थी, अब एसबीआई ने डोरस्टेप बैंकिंग में एक नई सुविधा जोड़ी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब दिव्यांग लोगों को महीने में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देगी।

मिलने वाली सुविधाएं

मिलने वाली सुविधाएं

नगदी पिकअप, नगदी डिलीवरी, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप, डॉक्यूमेंट पिकअप चेक पिकअप, चेक स्लिप पिकअप, फॉर्म पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलीवरी आदि कि सुविधा मिलेगी।

Read more about: sbi एसबीआई bank
English summary

Great facility of SBI enjoy banking at home for free

This facility will be absolutely free for the handicapped.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X