For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Govt Scheme : हर महीने मिलेंगे 18,500 रु, जानिए प्लान की डिटेल

|
Govt Scheme : हर महीने मिलेंगे 18,500 रु, जानिए डिटेल

PMVVY scheme : आज के समय में कई सारी निवेश की योजनाएं आ चुकी हैं। अगर व्यक्ति इन योजनाओं में निवेश करता हैं, तो फिर वो अपना एक बेहतर भविष्य बना सकता हैं। आज के समय में 60 साल एक ऐसी आयु हैं। जिसमें व्यक्ति शांति में रहकर एक बेहतर तरीके से बाकी का जीवन जीना चाहता हैं। ऐसे में ये योजना आपके लिए बहुत लाभ दायक हो सकती हैं। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हैं। इस योजना मे व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन मिलती हैं। इस योजना को में पति-पत्नी एक साथ पेंशन ले सकते हैं। इस योजना में दोनों को 18,500 रु पेंशन ले सकते हैं। इस योजना में नुकसान की संभावना नहीं है और आपको सारा निवेश 10 वर्ष बाद मिल जाएगा।

 

Income Tax भरते हैं तो हो जाएं खुश, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलानIncome Tax भरते हैं तो हो जाएं खुश, वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

15 लाख रु अधिकतम लिमिट हैं

15 लाख रु अधिकतम लिमिट हैं

26 मई 2020 को सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो फिर आप इस योजना में 31 मार्च 2023 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। भारत सरकार के तरफ से लायी गयी ये योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन योजना है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को एलआईसी की तरफ से चलाया जाता है। अगर आपको इस योजना में निवेश करना हैं, तो इस योजना में निवेश की अधिकतम लिमिट 15 लाख रु है।

एक और प्लान है इस स्कीम में
 

एक और प्लान है इस स्कीम में

यह जो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हैं इस योजना में एक प्लान ऐसा भी हैं। यदि पति-पत्नी दोनों 60 वर्ष की आयु को पूरी कर चुके हैं, तो वे अलग से 15 लाख रु की राशि को निवेश कर सकते हैं। अगर पहला व्यक्ति पैसे निवेश करते हैं, तो उसकी निवेश की लिमिट 7.5 लाख रुपये थी, जिसके बाद ये जो राशि हैं। उस राशि को दोगुना कर दिया जाएगा। अन्य योजना की तुलना में इस योजना में सिनियर सिटिजन को अगर निवेश करते हैं, तो फिर उन सिनियर सिटिजन को अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना में 60 साल या फिर उससे अधिक आयु के जो लोग हैं। वो महीने के आधार पर या फिर सालाना आधार पर पेंशन का चयन कर सकते हैं।

ज्यादा कमा सकते है शादीशुदा

ज्यादा कमा सकते है शादीशुदा

अगर कोई शादीशुदा जोड़ा है। जो इस योजना में 15 लाख रु का निवेश करता है, तो फिर कुल 30 लाख रु की राशि जमा हो जायेगी। इस योजना में जो वार्षिक ब्याज है। वो 7.40 प्रतिशत है यानी निवेश पर आपको वार्षिक ब्याज 222000 रुपए होगी। इस ब्याज को 12 महीने में बाटा जाएं, तो यह 18500 रुपए होगी। यह राशि हर महीने आपको पेंशन के रूप में मिलेगी। वहीं अगर कोई एक व्यक्ति है। जो इस योजना में निवेश करता है और वह 15 लाख रु सालाना निवेश करता है, तो वह ब्याज के रूप में 1 लाख 11 हजार रु ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकता है और उस व्यक्ति को हर महीने 9250 रु पेंशन के रूप में मिलेगी।

पैसे वापस 10 वर्षो में

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 10 वर्षो की है। हालांकि आपके जो जमा पैसे है। उस राशि पर आपको हर महीने पेंशन मिलती है। अगर आप इस योजना से 10 वर्षों तक जुड़े हुए रहते है, तो फिर आपको 10 साल बाद आपने जो पैसा निवेश किया है। वो पैसा आपको वापस मिल जाएगा। वहीं आप इस स्कीम को आप कभी भी छोड़ सकते हैं।

English summary

Govt Scheme Rs 18500 will be available every month know the details of the plan

In today's time, many investment schemes have come up. If a person invests in these schemes, then he can make a better future for himself. In today's time, 60 years is such an age, in which a person is at peace.
Story first published: Wednesday, December 7, 2022, 18:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X